आम मुद्देदतियामध्य प्रदेश

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में स्वदेश संस्था, डालसा व डीसीआरएफ़ के तत्वावधान में

पर्यावरण के प्रति सामुदायिक चेतना लाने की महती आवश्यकता- अजय अम्बे

थाना परिसर सरसई में पौधरोपण संपन्न

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>> जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम सरसई में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वदेश ग्रामोत्थान समिति, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला बाल अधिकार मंच दतिया के संयुक्त तत्वावधान में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजय अंबे थाना प्रभारी सरसई रहे वहीं विशिष्ट अतिथि जाहर सिंह यादव पंचायत सचिव व शासकीय उचित मूल्य की दुकान प्रबंधक नीलेश यादव रहे। अध्यक्षता समाजसेवी करण सिंह यादव( राधे) ने की।

मुख्य अतिथि थाना प्रभारी अजय अंबे द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि स्वयं व अपनों के जीवन बचाने के लिए हमें प्रकृति संरक्षण को महत्ता देनी होगी साथ ही प्रतिवर्ष पौधरोपण कर उनको संरक्षित करते हुए हमें पर्यावरण के प्रति समाज में रुचि बढ़ानी होगी। स्वदेश संस्था संचालक व पीएलव्ही रामजीशरण राय ने अंकुर अभियान की व्यापक जानकारी दी।

विशिष्ट अतिथि जाहर सिंह यादव ने कहा कि हम सबको मिलजुल कर पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों को निरंतर संचालित करना चाहिए। अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी करण सिंह यादव( राधे) ने कहा कि स्कूली बच्चों एवं युवाओं को हमें प्रकृति के प्रति आदर और सम्मान करने हेतु प्रेरित करना होगा तभी हम स्वास्थ्य और चिरायु हो सकेंगे।

कार्यक्रम का संचालन स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व जिला बाल अधिकार मंच के वरिष्ठ साथी सुबोध शर्मा द्वारा करते हुए अधिक से अधिक पौधरोपण व पर्यावरण संरक्षण का आह्वान किया। श्री शर्मा ने बताया कि संस्थागत कार्ययोजना अनुसार पौधरोपण कार्यक्रम के प्रति समाज मे निरन्तर जनचेतना के प्रयास किए जावेंगे।

कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त करते हुए ग्राम रोजगार सहायक संजय यादव ने प्रकृति को संरक्षित करने की मुहिम चलाने की आवश्यकता बताई। उक्त जानकारी बाल अधिकार मंच के सदस्य आयुष राय ने दी। इस अवसर पर ग्रामीण युवा व थाने में पदस्थ स्टाफ उपस्थित रहा। मुख्य अतिथि ने उपस्थित सभी को प्रकृति संरक्षक बनने की शपथ दिलाई।