कोरोनॉताजातरीनदतियामध्य प्रदेश

मप्र जन अभियान परिषद के तत्वावधान में सेंवढ़ा व इंदरगढ़ नगर में वोलेंटियर को किट वितरण की गई

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>> मैं भी कोरोना वॉलेटियर अभियान के अंतर्गत पंजीकृत वॉलिंटियर्स को किट का वितरण जनपद पंचायत सेवढ़ा के सभागार में कार्यक्रम किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एसडीएम अनुराग निगवाल, संभागीय समन्वयक जन अभियान परिषद सुशील बरुआ, जिला समन्वयक मुनेंद्र शेजवार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सेवढा ओ.एन. गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी सुरेंद्र चौहान आदि की उपस्थिति में वॉलिंटियर्स को किट का वितरण किया गया। जिसमें सबलगढ़ विकासखंड के 70 वालंटियर्स को किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनिल पुजारी द्वारा किया गया। डॉक्टर उत्तम शर्मा, उमाशंकर पाठक, रोहित अग्रवाल आदि वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे।

वहीं इंदरगढ़ नगर में भी किट वितरण की गईं

मैं भी कोरोना वॉलेटियर् अभियान के अंतर्गत जिला दतिया के डिग्री कॉलेज इंदरगढ़ में किट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया, संभाग समन्वयक म.प्र.जन अभियान परिषद सुशील बरुआ, जिला समन्वयक मुनेंद्र सेजवार, तहसीलदार सुनील बुधौलिया, वाय एस तोमर टी.आई., बी.एम.ओ वीरसिंह खरे, नायव तहसीलदार दीपक, वरिष्ठ समाजसेवी रामलखन सिंह गुर्जर, भूपेंद्र सिंह यादव, प्रशांत श्रीवास्तव, रामस्वरूप मंडेलिया, हरकिशन कुशवाह, दीपक जी आदि की उपस्थिति में 125 वॉलिंटियर्स को किट वितरण किया गया। जिसमें ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के पंजीकृत सदस्य, सामुदायिक नेतृत्व क्षमता, धार्मिक संगठन आदि लोगों को कीटों का वितरण किया गया। उक्त जानकारी मुनेंद्र शेजवार जिला समन्वयक जन अभियान परिषद दतिया ने दी।