कोरोनॉश्योपुर

श्योपुर जिले में अभी भी नही खत्म हुआ हैं कोरोना का खतरा , मिले 07 नए संक्रमित

श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> नए साल के आगाज़ के साथ कोरोना के नए रूप ने भी दस्तक दी है और covid19 के संक्रमण अभी भी जिलेवासियों पर बरकरार है, मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में आज आये कुल 41 सैंपल में से 07 संक्रमित पाए गए है, जिनमे से सभी सैम्पलस जिला अस्पताल से ही आये हैं जिनमे वार्ड – 20 इमामबाड़ा के 22 वर्षीय व 18 वर्षीय युवक, एक 42 वर्षीय पुरूष वार्ड- 8 से , एक 25 वर्षीय युवती वार्ड -7 से व 25 वर्षीय युवक पुलिस लाइन से एवँ अन्य दो 35 व 25 वर्षीय युवतियां करहाल औऱ गोरस से पॉजिटव आये है।
श्योपुर कोरोना के पूर्ण आंकड़े~
◆ श्योपुर जिले में वर्तमान सरकारी जानकारी अनुसार कुल मरीजों की संख्या 1422 होचुकि हैं।
◆ जिनमे एक्टिव केसेस की संख्या भी कम होकर 44 ही गई है, एवँ 1364 लोग कोरोना की जंग जीत कर लौट चुके हैं और 14 लोगो की कोरोना के कारण मृत्यु होचुकीं है।
◆ जिले में अब तक 37, 854 लोगो के सैंपल लिये जा चुके है और कोरोना के खतरे को देखते हुए अब तक 430 कन्टेनमेंट जोन बनाए जा चुके है।
देश और राज्य के आंकडो को देखा जाए तो कब तक कुल 1,03,47,023 लोग इस वायरस से संक्रमित होचुकें है जिनमे 99,55,404 लोगो के स्वस्थ होने के पश्चात 2,37,626 एक्टिव कैसस रह गए है। मध्यप्रदेश में भी अब तक 2,44,026 लोग कोरोना से संक्रमित होचुकें है एवं 2,31,533 लोगो के स्वस्थ होने से अब 8,852 एक्टिव कैसस बचें हैं।