ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

विजयपुर के 07 एवं 08 श्योपुर के मतदान दल 9 एवं 10 को लेगे प्रशिक्षण Polling parties 07 and 08 of Vijaypur and polling parties 9 and 10 of Sheopur will take training.

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित किये गये मतदान दलो का निर्वाचन प्रशिक्षण 07 नवंबर से शासकीय महाविद्यालय श्योपुर में आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने आज प्रशिक्षण स्थल शासकीय महाविद्यालय पहुंचकर प्रशिक्षण की तैयारियों के संबंध में व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया तथा प्रशिक्षण प्रदान करने वाले मास्टर ट्रेनर्स को निर्देश दिये कि मतदान दलो को बारिकी से प्रशिक्षण प्रदान किया जायें। उनकी शंकाओ एवं जिज्ञासाओ का समाधान किया जायें। इस दौरान उन्होंने कॉलेज में मतदान दलो में शामिल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वोट डालने हेतु बनाये गये फैसिलिटेशन सेंटर का अवलोकन भी किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, रिटर्निग आफिसर मनोज गढवाल, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण एमपी पिपरैया भी उपस्थित थे।

विजयपुर के 07 एवं 08 श्योपुर के मतदान दल 9 एवं 10 को लेगे प्रशिक्षण Polling parties 07 and 08 of Vijaypur and polling parties 9 and 10 of Sheopur will take training.

प्रशिक्षण नोडल एवं सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलो का प्रशिक्षण 07 एवं 08 नवंबर को तथा श्योपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलो का प्रशिक्षण 09 एवं 10 नवंबर को शासकीय महाविद्यालय श्योपुर में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है। श्योपुर में 362 तथा विजयपुर में 360 मतदान दल गठित किये गये है। सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा है कि प्रशिक्षण से अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर निर्वाचन नियमो के तहत कठोर कार्यवाही की जायेगी।
ईपिक कार्ड एवं दो फोटो लेकर आये
सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि मतदान दलो में शामिल अधिकारी एवं कर्मचारी वोट डालने के लिए अपने साथ ईपिक कार्ड लेकर आये, इसके अलावा दो पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर आये, जिससे उनके परिचय पत्र बनाये जायेगेे।