आम मुद्देताजातरीनमहाराष्ट्र

चंबल नदी से रेत किसी भी कीमत पर नहीं निकाला जायेगा: संजय सोनी

भिण्ड Shashi Kant Rathore/@www.rubarunews.com>> फूप पुलिस ने आज चंबल नदी से रेत का अवैध उत्खनन होने की सूचना पर कई ग्रामण क्षेत्रों में भ्रमण कर कई रास्तों को जेसीबी के माध्यम से नष्ट कर रेत माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
फूप थाना प्रभारी संजय सोनी से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र जिनमें रानीपुरा, बरही, हनुमान मंदिर के रास्तों से रात के समय कुछ लोग प्रतिबंध के बाद भी चंबल नदी से अवैध उत्खनन करने की सूचना फूप पुलिस को मिली, उसी को लेकर आज दल-बल के साथ ग्रामीण क्षेत्रा में पैदल मार्च कर सख्त हिदायत दी कि कोई भी व्यक्ति चंबल नदी से अवैध उत्खनन करते मिलता है,तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी और यदि कोई करता मिले तो तत्काल फूप पुलिस को सूचित करें। चंबल नदी से उत्खनन कतई न हो इसके लिए निरन्तर ग्रामीण क्षेत्रों में फूप पुलिस गश्त करती रहती है, और कोई व्यक्ति इस कारोबार में संलिप्त करते मिलता है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी समय-समय पर की जाती रही है। कुछेक जगहों पर चंबल नदी से रेत निकलने के रास्ते दिखे तो उनको खुर्द-बुर्द कर जेसीबी के माध्यम से नष्ट किया गया, और कई एक जगहों पर स्टॉक पाया गया जहाँ उसको धरती में मिला दिया गया। आगे उन्होंने बताया कि चंबल सेंचुरी विभाग तथा फॉरेस्ट विभागों का भी दायिव्त है कि चंबल नदी से अवैध उत्खनन किसी भी कीमत पर न हो। फूप पुलिस ने जबकि एक सप्ताह पहले चंबल सैंचुरी विभाग को इस संबंध में सूचित भी किया गया था लेकिन विभाग में पदस्थ कर्मचारियों ने चंबल से हो रहे अवैध उत्खनन रोकने की सुध नहीं ली, तब फूप पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए आज इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में फूप पुलिस के प्रभारी संजय सोनी के साथ करीबन एक दर्जन से अधिक जवान मौजूद रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com