मध्य प्रदेश

श्योपुर एसडीएम सहित जिले में मिले 05 कोरोना संक्रमित

श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> देश के हर राज्य हर जिले में कोरोना की रफ्तार में कमी दर्ज होने के बाद, लोगो के चेहरो से मास्क नदारद होना भी शुरू होगया है एवँ नियमों के साथ होरही लापरवाही के बीच देश वासियों को ध्यान रखना होगा कि कोरोना का संक्रमण अभी भी बरकरार है। माध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में भी आज कुल 05 संक्रमित मिले है जिसमे जिले के 55 वर्षीय एसडीएम, 29 वर्षीय महिला व 22 वर्षीय युवती करहाल से, एक 30 वर्षीय पुरूष इको सेंटर फारेस्ट विभाग से और 14 वर्षीय बालक वार्ड – 10 मोहन जी की बगीची से संक्रमित पाए गए है। और जिला अस्पताल से आई दूसरी जांच रिपोर्ट में सभी नेगेटिव रहे हैं।
श्योपुर कोरोना के पूर्ण आंकड़े~
◆ श्योपुर जिले में वर्तमान सरकारी जानकारी अनुसार कुल मरीजों की संख्या 1352 होचुकि हैं।
◆ जिनमे एक्टिव केसेस की संख्या भी कम होकर 89 ही गई है, एवँ 1251 लोग कोरोना की जंग जीत कर लौट चुके हैं और 12 लोगो की कोरोना के कारण मृत्यु होचुकीं है।
◆ जिले में अब तक 34,616 लोगो के सैंपल लिये जा चुके है और कोरोना के खतरे को देखते हुए अब तक 404 कन्टेनमेंट जोन बनाए जा चुके है।
देश और राज्य के आंकडो को देखा जाए तो कब तक कुल 99,53,230 लोग इस वायरस से संक्रमित होचुकें है जिनमे 94,79,649 लोगो के स्वस्थ होने के पश्चात 3,26,630 एक्टिव कैसस रह गए है। मध्यप्रदेश में भी अब तक 2,26,788 लोग कोरोना से संक्रमित होचुकें है एवं 2,11,025 लोगो के स्वस्थ होने से अब 12,330 एक्टिव कैसस बचें हैं।