आम मुद्दे

विद्युत विभाग के अधिकारियों पर गिरी गाज- चम्बल संभाग के कई अधिकारियों को दिया नोटिस

श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> कमिश्नर श्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि शासकीय कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जो अधिकारी संचालित योजनाआंे में लापरवाही बरतेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाही होगी। इसके तहत उन्होंने आज 7 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये है, जिनका जबाव 15 दिवस के अन्दर उपलब्ध न कराने पर शासन के नियमों के तहत एक पक्षीय कार्यवाही होगी और नियमों के तहत दो वार्षिक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी जा सकती है। इनमें मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी मुरैना के महाप्रबंधक श्री अमरेश शुक्ला, मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी श्योपुर के महाप्रबंधक श्री दिनेश सुकीजा, मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी चंबल संभाग ग्वालियर के मुख्य महाप्रबंधक श्री एम.एल. डाबर, मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ जिला विपणन अधिकारी एमएस राजपूत, लोक निर्माण विभाग जिला भिण्ड के कार्यपालन यंत्री पंकज परिहार, मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी भिण्ड के महाप्रबंधक अशोक शर्मा और मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ श्योपुर के जिला विपणन अधिकारी मनीष नागोरे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com