आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

चंबल आईजी शर्मा ने उपनिर्वाचन तैयारियों की समीक्षा की

दतिया @rubarunews.com>>>>>   चंबल संभाग के आईजी मनोज शर्मा ने दतिया जिले की भाण्ड़ेर विधानसभा उपनिर्वाचन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर बी. विजय दत्ता, पुलिस अधीक्षक गुरूकरण सिंह, अतिरक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य थे।

आईजी शर्मा ने भाण्ड़ेर विधानसभा उपनिर्वाचन के संबंध में पुलिस बल एवं अन्य सुरक्षा कर्मियों के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन हो। जिले की सीमा पर बनाये गए नाकों पर सख्ती से जांच की जाए संदिग्ध व्यक्ति पाए जाने पर कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि अनुमति से अधिक वाहन चलते पाए जाने पर कार्यवाही करें।

 

आईजी ने कहा कि ऐसे आसामाजिक तत्व एवं ऐसे व्यक्ति जो चुनाव को प्रभावित कर सकते है उनको चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चत करें। इस दौरान कलेक्टर बी. विजय दत्ता ने निर्वाचन संबंधी तैयारियों के संबंध में, कानून व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधीक्षक गुरूकरण सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी।