क्राइमताजातरीनमध्य प्रदेश

छ: लाख का गांजा, वाहन व अवैध हथियार सहित चार तस्कर गिरफ्तार

दतिया @rubarunews.com  छ: लाख का गांजा तस्कर चार पहिया वाहन एवं अवैध हथियार सहित अंतर्राराज्य गांजा तस्कर आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा विधानसभा उपचुनाव पूर्ण अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति एवं एसडीओपी बड़ोनी श्री डी.एस. तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बङोनी रविंद्र शर्मा के नेतृत्व में बङोनी पुलिस टीम द्वारा दिनांक शनिवार को मुखबिर की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर सूचना उपरांत की समस्त कार्यवाही विधिवत साक्षी व थाना स्टाफ में अनुसंधान सामग्री शासकीय भवन के खिरिया होकर घूघसी को जाने वाले कच्चे रोड पर कल्याण सिंह रावत की कोठी के सामने पहुंचकर फोर्स को चेकिंग हेतु लगाया गया। कुछ समय बाद दतिया तरफ से एक कार मुखबिर के बताए अनुसार विटारा ब्रेजा हल्की ग्रे रंग बिना नंबर की आने पर रोका जिसमें एक चालक व एक बगल में एक बीच में बैठा था रुकवा कर पूछताछ करने पर चालक के बगल वाले ने अपना नाम गब्बर विश्कर्मा पुत्र गणेश विश्वकर्मा उम्र 32 साल दोबारा पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम मोहित दुबे पुत्र रामप्रताप दुबे उम्र 31 साल निवासी ग्राम इकहरा माधवगढ़ जिला जालौन उत्तर प्रदेश हाल राजघाट कॉलोनी दतिया बीच वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम गणेश उर्फ लल्ला पुत्र रामदास विश्वकर्मा उम्र 65 साल निवासी वार्ड क्रमांक 36 बक्शी के हनुमानजी के पीछे दतिया का होना बताया।

 

वरिष्ठ अधिकारी गणों के निर्देशन के आदेश के पालन में गणेश उर्फ रामदास विश्वकर्मा उम्र 65 साल की तलाशी ली गई तो गब्बर विश्वकर्मा के पास एक 315 बोर का देशी कट्टा लोडेड एक राउंड राउंड 1 विश्वकर्मा की तलाश में बाद मोहित दुबे की तलाशी में एक राउंड आदि विटारा ब्रेजा कार रंग बारीकी से तलाशी लेने पर चालक के बगल वाली सीट के सामने छोटे 500 200 ₹50 के नोट 26480 कार का बीमा सेल नम्बर इंजन नंबर K158N4010695 चेचिस नंबर उल्लेखित है कार की पीछे वाली डिग्गी में पीले सफेद प्लास्टिक की पन्नी के पैकेट में गांजे जैसा पदार्थ मिला सभी प्रक्रियाओं से पहचान की पुष्टि होने पर एवं अवैध रूप से रखे होने पर कोई भी कागजात लाइसेंस ना होने पर एवं समस्त विधिवत कार्रवाई कर तैयार किए गए तो तोला हुआ मादक पदार्थ मादक पदार्थ 68 किलो 250 ग्राम एवं कीमती ₹587280 का अवैध रूप से रखे होने के संबंध में पूछताछ करने पर तीनों द्वारा गांजा का धंधा होना मिलकर करना व बेचना बताया।

 

इस धंधे के तार बिहार उड़ीसा से जुड़े होने पर एवं गैंग में अन्य सदस्यों का होना बताया उक्त मादक पदार्थ गांजा ब्रेजा वाहन 07 मोबाइल 11 एटीएम कार्ड नगदी 26480 दो कट्टे 4 कारतूस विधिवत जप्त कर आरोपियों गणों को तहत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट 25(1) आर्म्स एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार किए।मय माल मूल्य के थाना आकर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपी गणों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी बड़ौनी रविंद्र शर्मा, सउनि महेश श्रीवास्तव,,सउनि मान सिंह ,प्रहरी आरक्षक रामसिंह, आरक्षक रविंद्र यादव, आरक्षक महेंद्र शर्मा, आरक्षक प्रधान योगेंद्र सिंम, बड़ौनी आरक्षक दिलीप प्रधान की बड़ी भूमिका रही , आरक्षक योगेंद्र राजावत, आरक्षक सोबरन, आरक्षक अनिलकांत ,आरक्षक जसवंत सिंह,, आरक्षक भूपेंद्र सिंह, आरक्षक पुष्पेंद्र आरक्षक मोनू राठौर आर चालक शिवराज सिंह की कार्यवाही।