राजस्थान

कोविड से निपटने की तैयारियों की जांच के लिए जिला अस्पताल में हुआ मॉक ड्रिल Mock drill held in district hospital to check preparedness to deal with Kovid

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला अस्पताल में कोविड से निपटने के लिए अस्पताल प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। कोविड मामलों में किसी भी बढ़ोतरी की स्थिति से निपटने के लिए जिला अस्पताल की तैयारियों की पड़ताल करने के लिए  जिला अस्तपाल में ‘मॉक ड्रिल’ की गई है। मॉक ड्रिल की तैयारियों के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. सामर ने जिला अस्पताल में साफ-सफाई को लेकर किए गए प्रबंध और आइसोलेशन व वैक्सीन सेंटर सहित ऑक्सीजन की उपलब्धता की जांच की। इस दौरान उन्होंने सभी व्यवस्थाओं की जांच की। इस दौरान उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट तथा बेड तक ऑक्सीजन सप्लाई के सिस्टम का निरीक्षण किया, जो सही पूर्णतया क्रियाशील मिला। सीएमचओ ने पीएम केयर की ऑक्सीजन पाइप लाइन में आ रही कमी को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए। साथ ही लैब पर जांचों की संख्या बढाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में जो भी छोटी-मोटी कमियां है, उन्हें तुरंत दुरूस्त करवाया जावे। इस कार्य के संपादन में किसी तरह का गेप नहीं रहे। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों तथा उपकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी भी ली।

कोविड से निपटने की तैयारियों की जांच के लिए जिला अस्पताल में हुआ मॉक ड्रिल Mock drill held in district hospital to check preparedness to deal with Kovid

कैंटीन में गुटखा मिलने पर 500 रूपए का जुर्माना

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. सामर ने मॉक ड्रिल के दौरान जिला अस्पताल में संचालित केंटीन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंटीन में गुटखा व जर्दे के पाउच मिलने पर कोटपा एक्ट के तहत 500 रूपए का जुर्माना कर पाउच जब्त करने की कार्यवाही की। साथ ही उन्होंने केंटीन संचालन को भविष्य में गुटखा व जर्दा बिक्री नहीं करने के लिए पाबंद भी किया।