मध्य प्रदेश

एकता शिविर के लिए रवाना हुआ नेहरू युवा केन्द्र का दल

श्योपुर.Desk/@www.rubarunews.com- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र संगठन नई दिल्ली द्वारा सिक्कीम प्रांत के नामची जिले में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए श्योपुर जिले के कराहल ब्लाॅक से भी नेहरू युवा केन्द्र के युवा मंडल का एक दल रवाना हुआ हुआ है कि सांस्कृतिक एवं विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर श्योपुर जिले की सांस्कृतिक विरासत से देश के परिचित करायेगा। यह जानकारी देते हुए नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक बिनोद चतुर्वेदी ने बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन इस वर्ष सिक्कीम प्रदेश के नामची जिले में आयोजित हो रहा है जिसमें देशभर के युवा भाग लेकर राष्ट्रभावना से ओतप्रोत कार्यक्रमों का मंचन करेंगे साथ ही शिविर में युवाओं को राष्ट्र जागरण के कार्यक्रमों से जोडा जायेगा। इस शिविर में विभिन्न सांस्कृतिक,पारम्परिक एवं खेल गतिविधियों के साथ विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेगी। उक्त कार्यक्रमों में श्योपुर का दल भी भाग लेकर जिले की आदिवासी लोक संस्कृति की पताका शिविर में लहारायेगा। श्री चतुर्वेदी ने आज रवाना हुए दल को हरी झण्डी दिखाई तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाऐं दी।
केप्शन फोटो क्रमांक

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com