राजस्थान

 कुरीति के दलदल से निकल समाज की मुख्य धारा में शामिल हुए युवक-युवती Young men and women who came out of the swamp of evil joined the mainstream of the society

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> समुदाय विशेष में व्याप्त कुरीति को त्यागकर मंगलवार को युवक-युवती विवाह बंधन में बंध गए। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, बाल कल्याण समिति, समाज सेवी, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से मंगलवार को रामनगर स्कूल में विवाह आयोजन सम्पन्न कराया गया। इसमें जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक जय यादव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सुनील यादव, नगर परिषद सभापति मधु नुवाल ने नव युगल को आशीर्वाद दिया।

कुरीति के दलदल से निकल समाज की मुख्य धारा में शामिल हुए युवक-युवती Young men and women who came out of the swamp of evil joined the mainstream of the society

जानकारी के अनुसार युवक युवती ने नगर परिषद बूंदी के वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन से मिलकर कुरीतियों को त्याग कर समाज की मुख्यधारा में आने की इच्छा जताई। इस पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सीमा पोद्दार, जनप्रतिनिधियां, समाज सेवियों और संस्थाएं के सहयोग विवाह का मंडप सज गया। रामनगर निवासी युवक एवं मोहनपुरा की युवती ने कुरीति से दूर हो आपसी सहमति से विवाह करने की इच्छा जताने पर सामूहिक प्रयासों से विवाह की रूपरेखा कर तैयारियां शुरू कर दी गई। सदर थाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज ने शादी में वधू पक्ष की ओर से कन्यादान की रस्म निभाई। इस अवसर पर सरपंच बबीता बाई, पार्षद रामराज अजमेरा, रेडक्रास सचिव अशोक विजय, आशीष शर्मा, धु्रव व्यास, छुट्टनलाल, पुरूषोत्तम पारीक, सकल जैन समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश जैन, छेलुराम मीणा, बालकदास, जगदीश राजपुरोहित, राकेश सैनी आदि मौजूद रहे।