खबरताजातरीनदतियामध्य प्रदेश

महिलाओं बच्चों एवं युवाओं को नशामुक्ति हेतु जागरूक किया

नशा व्यक्ति की सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक छवि को भी खराब कर देता है- नेहा शर्मा
नशे से युवाओं को बचाने हेतु हमें जनजागृति करनी होगी- रामजीशरण राय
दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>>> अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के उपलक्ष में महिला थाना दतिया व स्वदेश संस्था के संयुक्त तत्वावधान में संचालित अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक (नशामुक्ति) पखबाडा के तहत समाज में नशामुक्ति, सायबर अपराध, महिला सुरक्षा आदि विषयों पर जागरूकता लाने के उद्देश्य से जागरूकता संगोष्ठी आयोजित की गई।


पुलिस मुख्यालय भोपाल म.प्र. के आदेश पालन व पुलिस अधीक्षक दतिया अमन सिंह राठौड़, अति.पुलिस अधीक्षक कमल सिह मौर्य, एसडीओपी दतिया सुश्री प्रियंका मिश्रा के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर मद्य निषेध, महिला संबंधी जागरूकता व नशामुक्ती पखबाडा के अंतर्गत व सायबर अपराध संबंधी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं बच्चों एवं युवाओं को मुख्य अतिथि श्रीमती नेहा शर्मा टीआई द्वारा नशे के दुष्परिणामों के बारे व्यापक जानकारी देते हुए बताया कि नशा परिवार की उन्नति को रोक देता है और व्यक्ति की सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक छवि को भी खराब कर देता है। अतः हमें नशे से दूर रहना चाहिए। विशिष्ट अतिथि उप निरीक्षक अर्चना पाल ने महिला थाने के बारे में विस्तार से बताया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रामजीशरण राय द्वारा बच्चों के अधिकारों के साथ ही महिला अधिकारों पर व्यापक जानकारी देते हुए घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज प्रतिषेध, अधिनियम और बाल विवाह अधिनियम के दुष्परिणाम बताते हुए जानकारी दी गई। साथ ही नशा को रोकने की अपील की।
कार्यक्रम का सफल संचालन मेन्टर यूथ क्लब के क्षेत्रीय समन्वयक अशोककुमार शाक्य द्वारा किया गया एवं आभार व्यक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वार्ड 33 मिनी श्रीमती ममता शाक्य द्वारा किया गया।


आयोजित कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ममता शाक्य, रानी शाक्य, विद्या शाक्य, अर्चना यादव, विमला कुशवाहा, विद्या पाल, ज्योति पाल, काजल प्रजापति, मोनिका साहू, अंजना साहू, रामवती अहिरवार, तरुषा शाक्य, दीप्ति तिवारी, रामकुमारी पाल, साहिल, विकास, पवन कुमार, कुनाल आशिकी एवं सृष्टि प्रस्फुटन समिति के आयुष राय व बलवीर पाँचाल उपस्थित रहे।
उपस्थित प्रतिभागियों को महिला सुरक्षा, सायबर अपराध, नशा मुक्ति पखवाडा के अंतर्गत नशा से होने वाले नुकसान आदि के संबध में जागरूक करने व उनके द्वारा पूछे गये सवालो उत्तर देकर समाधान करने का प्रयास किया गया। उपरोक्त आयोजन मे महिला थाना प्रभारी निरी. नेहा शर्मा, उनि. अर्चना पाल, आर.484 अमरजीत परसैया, मआर. 576 प्रियंका भदौरिया व आर.चालक उसपाल की सराहनीय भूमिका रही। उक्त जानकारी महिला थाना प्रभारी श्रीमती नेहा शर्मा ने दी।