कुणाल एवं राहुल का संभाग स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चयन
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>पीएम एक्सीलेंस कॉलेज श्योपुर के दो छात्रों का चयन संभाग स्तरीय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में हुआ है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता 15 एवं 16 अक्टूबर 2024 को शासकीय महाविद्यालय बानमौर मुरैना में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में अपने अच्छे प्रदर्शन से शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर के कुणाल बंसल एवं राहुल करण (पुरुष वर्ग) का चयन संभाग स्तरीय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता के लिए किया गया है। यह प्रतियोगिता शासकीय एमएलबी महाविद्यालय ग्वालियर में 23-24 अक्टूबर को आयोजित होगी। श्योपुर के छात्र मुरैना की जिला स्तरीय टीम से खेलेगे।
पीएम एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विपिन बिहारी शर्मा, खेल प्रभारी प्रो. अरविंद कुमार दोहरे, प्रो. वीरेंद्र सिंह धाकड़ एवं खेल अधिकारी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर डॉ. मनु प्रताप सिंह भदौरिया ने आज खिलाड़ियों के साथ बैठक कर बधाईयां प्रेषित की एवं आगामी संभागीय स्तर पर उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।