मध्य प्रदेश

कोरोना वॉरियर्स का शॉल, श्रीफल से किया सम्मान

भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी को मात देने के लिए संपूर्ण भारत में लॉकडाउन है। लोग घरों में रहकर इस बीमारी से लड़ रहे हैं। वहीं पुलिस कर्मी, रक्षा समिति, पत्रकार बंधुओं, सफाईकर्मी जैसे तमाम जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मी हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्वों का बखूबी निवर्हन कर रहे हैं।  ऐसी तस्वीर कस्बे में आईं, जहां लोगों ने इन सभी कोरोना वॉरियर्स पर पुष्प वर्षा, माला, शॉल श्रीफल देकर उनका सम्मान किया। सम्मान पाकर सफाईकर्मियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। थाना प्रभारी ने कहा- सफाई कर्मी अपनी जान की परवाह न करके दिन रात एक करके हमारे लिए काम कर रहे हैं। उनका सम्मान भी जरूरी है। हम तो उनको अंग वस्त्र और पुष्प वर्षा कर ही सम्मान कर रहे हैं, लेकिन वह इससे भी बड़े सम्मान के योग्य हैं।अगर हमें इस कोरोना जैसी महामारी से जीतना है तो और मेहनत से काम करना होगा।

समाजसेवी नीटू भैया ने कहा- इस महामारी से निपटने के लिए 24 घंटे ड्यूटी में तैनात पुलिकर्मी अपनी जान की परवाह किए बगैर हम लोगों की सुरक्षा में लगे हुए हैं, जिसके जज्बे का हम लोग सलाम करते हैं। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर, रक्षा समिति के कैप्टन प्रमोद राजोरिया, समाजसेवी  नीटू चौहान, बंटू सरपंच, रविंद्र पूर्व सरपंच, पिंटू सिंह, राधू सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।