आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

महाराष्ट से पैदल घर जा रहे मजदूर की सिकन्दरा वेरियर पर तबियत बिगड़ी

दतिया @ rubarunews.com एक ओर सरकारें राहत के बड़ेबड़े दावे कर रहीं हैं वही लोगों की जान निरंतर जा रही हैं ऐसा ही एक महाराष्ट्र बोरीवली से पैदल घर जा रहे मजदूर की सिकन्दरा वेरियर पर तबियत बिगड़ी, 108 से उपचार हेतु दिनारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल दतिया रैफर किया गया जहाँ पहुँचने पर अस्पताल में दम तोड़ा। 108 दिनारा अस्पताल ले गई, वहां से बिना इलाज करे दतिया भेजा, ढाई घण्टे तक नहीं मिला उपचार।

 

गुरुवार देर रात महाराष्ट्र से यूपी के सिद्दार्थ नगर जा रहे 19 वर्षीय मजदूर आशिक अली गोत्र बुद्धू खान उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर की इलाज मिलने से पहले जिला अस्पताल में मौत हो गई। युवक मुंबई के बोरिवली से अपने मामा के साथ घर जा रहा था। जैसे ही सिकन्दरा वेरियल पर पहुंचा, उसकी तबियत बिगड़ गई। जिगना पुलिस ने 108 को बुलाकर अस्पताल भेजा। 108 युवक को दिनारा ले गई लेकिन वहां के स्टाफ ने बिना इलाज के लौटा दिया, इसके बाद 108 युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। युवक एम्बुलेंस में ढाई घण्टे तक बिना इलाज के घूमता रहा।