चेटीचंड महोत्सव के तहत चारावितरण कर मरीजों को बांटे फल, की स्वास्थ्य लाभ की कामना
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> सिंधी समाज द्वारा आयोजित किए जा रहे चेटीचंड महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार को सेवा कार्यो के साथ खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन्न हुई।
शनिवार प्रातः शनि मंदिर में सिंधी समाज के द्वारा गायों को चारा उपलब्ध कराया गया। जहां समाज के गणमान्य के साथ देवेंद्र गिरी जी महाराज, श्रीमती सूरज बाई बिरला, वेश्य महासम्मेलन अध्यक्ष मोहन जी बिरला की भी मौजूद रहे। तत्पश्चात जिला चिकित्सालय में भर्ती प्रसूताओं एवं मरीजों को समाज द्वारा फल एवं बिस्किट उपलब्ध कराए गए। अस्पताल में भर्ती मरीजों कुशलक्षेम पूछी एवं सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष मंगूमल टेकवानी, मुकेश माधवानी, अमर कालरा, हासानंद जी, राम होतवानी, संजय लेखवानी, नारायण राजानी विशन दास गलानी मौजूद थे।
सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर पर महिलाओं के खेलकूद एवं प्रतियोगिता संपन्न हुई, जिसमें समाज सेवी दिव्या शर्मा व मधु बचानी, नारी शक्ति की संचालिका शेलजा, कोरियोग्राफर तनिष्क शर्मा ने निर्णायक के रूप में योगदान दिया। इस अवसर पर महिला मंडल की कोमल लालवानी, कीर्ति जयसिंघानी, जया गुरबाणी, दीप्ति लालवानी, हेमा जसोतानी, तुलसी नारवानी, दया पंजवानी, कशिश लालवानी, हेमा प्रथवानी, प्रिया चांदवानी मात्रशक्तियां मौजूद थी।
वाहन रैली व दिव्यजोत की शोभा यात्रा आज
महेश चांदवानी ने बताया मुख्य दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों में कल विश्व भर में सिंधी समाज द्वारा प्रातः 10ः00 बजे एक साथ महाआरती की जाएगी। बूंदी जिले में यह आयोजन न्यू कॉलोनी शिव मंदिर में किया जाएगा तत्पश्चात विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी। बालचंद पाड़ा झूलेलाल मंदिर पर जिसका समापन होगा मार्ग में झूलेलाल चौक स्थित झूलेलाल के प्याऊ पर स्वागत किया जाएगा। झूलेलाल चौक पर प्रसाद वितरण किया जाएगा। दोपहर 12ः00 बजे से 3ः00 आम भंडारा सिंधी कॉलोनी झूलेलाल मंदिर पर रखा गया है। जहां पर अतिथियों द्वारा भगवान झूलेलाल जी की दिव्य ज्योति प्रज्वलित कर भव्य विमान में सुसज्जित की जाएगी दिव्यजोत को शोभा यात्रा के साथ शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए बालचंद पाड़ा बोहरा कुंड में विसर्जित किया जाएगा।