राजस्थान दिवस के अवसर पर 30 मार्च को सांस्कृतिक संध्या एवं कविता पठन का होगा आयोजन
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजस्थान दिवस महोत्सव के तहत 30 मार्च को सायं 7ः30 बजे से नवलसागर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कविता पठन का आयोजन किया जाएगा।
सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेमशंकर सैनी ने बताया कि राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक कलाकारों द्वारा चरी, कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएगी। साथ ही स्थानीय कवियों द्वारा कविता पठन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त इसी दिन राजकीय संग्रहालय, सुखमहल में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक चित्रकला प्रदर्शनी व शहर के मुख्य पर्यटक स्थलों पर प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक लोक कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी जाएंगी।