सर्वाइकल कैंसर जागरूकता रैली निकाल दिया जागरूकता का संदेश
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> इनरव्हील क्लब द्वारा सर्वाइकल कैंसर जागरूकता अभियान की श्रृंखला के तहत अरुणिमा नर्सिंग होम के विद्यार्थियों के मध्य कैंसर मुक्त भारत रेली का आयोजन किया गया। रेली से पूर्व विद्यार्थियों को सर्वाइकल कैंसर के लक्षण एवं बचाव के विषय में व्याख्यान दिया गया तथा समय-समय पर परिजनों के टेस्ट करवाने को छात्रों को जागरूक किया गया। रैली के पश्चात सभी छात्रो का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डॉक्टर पूर्णिमा दीक्षित, सरोज वर्मा, पुष्पा चौधरी, सरबजीत कौर, आशा माथुर,नर्सिंग स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।