ताजातरीनराजस्थान

संत कंवर राम की बरसी पर हुए विभिन्न कार्यक्रम

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत कंवर राम की बरसी महोत्सव की शुरुआत झंडारोहण के साथ हुई। महोत्सव से जुड़े घनश्याम गुरबाणी व महेश चांदवानी ने बताया कि  संत कंवर राम सेवा समिति द्वारा प्रातः 10 बजे संत कंवर राम धर्मशाला में झंडारोहण किया गया। इस दौरान संत कंवर राम सेवा समिति अध्यक्ष अशोक तन्ना, संजय लेखवानी, देवानंद टेकवानी, सिंधी समाज सेवा समिति अध्यक्ष मंगुमल टेकवानी, मनोज जैसानी, किशन नागदेव, गौरव जैसानी, हरीश कालरा, लालचंद शिहानी, गोपेश् वरयानी, नानक खत्री, शंकर लाल तीर्थयानी, कैलाश राजानी, आदि समाज बंधु उपस्थित रहे। शाम को बालचंद पाड़ा गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार में अखंड पाठ रखा गया। जिसकी समाप्ति के बाद लंगर का आयोजन किया गया। 19 नवंबर रविवार को बालचंद पाड़ा झूलेलाल मंदिर पर झूलेलाल कीर्तन मंडली द्वारा भजन कीर्तन व महाआरती की जाएगी। आरती के लिए सभी समाज बंधु अपने घर से थाली सजा कर लाएंगे। दोपहर को भंडारे का आयोजन होगा।