सतरंगी सप्ताह के तृतीय दिवस पर समावेशी वॉकथॉन का हुआ आयोजन
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- विधानसभा आम चुनाव 2023 मे अधिकाधिक मतदान एवं मतदाता जागरूकता स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत सतरंगी सप्ताह के तृतीय दिवस पर “समावेशी वॉकथॉन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत “कर्तव्य पथ पर, राष्ट्र हित मे” स्लोगन व “ब्लू थीम” के तहत् वॉकथॉन किया जाकर मतदान दिवस 25 नवंबर को आमजन को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
जिला खेल संकुल के नवनिर्मित सिंथेटिक ट्रैक पर जिला इलेक्शन आइकॉन डॉ. सर्वेश तिवारी ने मतदान हेतु वातावरण निर्माण की शपथ दिलाई एवं जिला खेल अधिकारी वाई बी सिंह ने शत प्रतिशत मतदान के संदेश के साथ रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जोशीले नारों के साथ युवाओं ने वातावरण को जन चेतना कारी बना दिया इस अवसर पर खेल प्रेमी, योग प्रशिक्षक, स्काउट गाइड, स्वयंसेवक उपस्थित रहे।