राजस्थान

अनोखी हैं शिव पार्वती विवाह की कहानी – पं. भूपेंद्र शास्त्री

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> श्री राधा कृष्ण मंदिर पर आयेजित हो रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में तृतीय दिवस पर कथावाचक पं. भूपेंद्र शास्त्री द्वारा शिव पार्वती विवाह पर विस्तृत रूप से प्रकाश डज्ञलते हुए शिव पार्वती विवाह से संबंधित कथाओं का वर्णन किया।किा  के दौरान शिव भजनो पर श्रद्धालुओं ने वं झूम झूम कर नृत्य करते हुए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान सावन दाधीच आराधना दाधीच अनमोल दाधीच राधिका दाधीच सुनयना दाधीच रिपुसूदन दाधीच मीनल दाधीच पवन दाधीच कमलेश झा सुप्रिया दाधीच आलोक दाधीच सहित क्षेत्रवासी श्रद्धालु मौजूद रहे।