राजस्थान

‘बच्चों की न्याय तक पहुंच ‘ कार्यक्रम की रूपरेखा पर की चर्चाDiscussion on the outline of the ‘Access to Justice’ program of children

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> कलेक्ट्रेक सभागार में कैलाश सत्यार्थी  चिल्ड्रन फाउन्डेशन के सहयोग से  ग्रामराज्य विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा बूंदी जिले में ‘बच्चों की न्याय तक पहुंच’ कार्यक्रम की  जिलास्तरीय बैठक जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी  की अध्यक्षता में आयोजित हुई।  बैठक में ‘बच्चों की न्याय तक’  कार्यक्रम की रूप रेखा बताते हुए जिले  के 150 गावो को बाल विवाह मुक्त बनाने, जागरूकता कार्यक्रम करवाने, बाल विवाह के लिए 2,25000 शपथपत्र भरवाने, बालयौन शोषण में काउन्सलिंग करने, लीगल स्पोर्ट सहित गांवों व विद्यालयो के बच्चो को पॉक्सो की जानकारी देने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य  बचपन बचाओ आंदोलन अभियान के तहत बालश्रम मुक्त बूंदी रहा। इस बैठक में जिलास्तरीय महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग, बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड लाइन 1098, चिकित्सा विभाग , मानव तस्करी विरोधी यूनिट , वन स्टॉप सखी सेंटर इत्यादि विभाग मोजूद रहा।

‘बच्चों की न्याय तक पहुंच ‘ कार्यक्रम की रूपरेखा पर की चर्चाDiscussion on the outline of the ‘Access to Justice’ program of children