राजस्थान

उधार की बिजली से रोशन तालाब गांव, विद्युत विभाग ने दिया नोटिस, कटेगी पूरे गांव की बिजली Illuminated Talab village with borrowed electricity, electricity department gave notice, the electricity of the entire village will be cut

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>एक ओर सामान्य उपभोक्ता के एक माह का बिल बकाया होने ही विद्युत विभाग के कार्मिक उपभोक्ता को विद्युत कनेक्शन काटने की तैयारी करने लगता हैं। लेकिन हिण्ड़ोली उपखंड की तालाब गांव पर विद्युत विभाग का 2 करोड 63 लाख 20 हजार रूपए का बकाया होने के बावजूद पूरा गांव उधार की रोशनी से रोशन हो रहा है। जानकारी के अनुसार तालाब गांव के 562 उपभोक्ता मुख्यमंत्री निशुल्क विजली योजना का लाभ भी नही ले पाएंगे, क्योंकि लाभ लेने के लिए उपभोक्ता पर किसी प्रकार का कोई बकाया नहीं होना चाहिए।213 उपभोक्ता विद्युत कनेक्शन कटने पर भी कर रहे हैं उपयोगविद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता जेपी बैरवा ने बताया कि तालाब गांव के 562 उपभोक्ताओं पर विभाग का 2 करोड 63 लाख 20 हजार रूपए का बकाया हैं, जिसकी वसूली के लिए समय समय कार्यवाही भी की गई हैं, लेकिन उपभोक्ताओं पर कोई असर नजर नहीं आता रहा। अधीक्षण अभियंता बैरवा ने बताया कि इनमें 213 ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनके 1 करोड़ 43 लाख रूपए बकाया हैं। इनके विद्युत कनेक्शन काटे होने के बावजूद  विद्युत चोरी कर घरों को रोशन कर रखा हैं। वहीं 349 उपभोक्ताओं पर 1 करोड 20 लाख 20 हजार की राशि बकाया है, जो जमा करवाने में रूचि नहीं ले रहे है।

उधार की बिजली से रोशन तालाब गांव, विद्युत विभाग ने दिया नोटिस, कटेगी पूरे गांव की बिजली Illuminated Talab village with borrowed electricity, electricity department gave notice, the electricity of the entire village will be cut

 15 दिवस में जमा नहीं होने पर कटेगी तालाब गांव की बिजलीविद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता जेपी बैरवा ने बताया कि गांव में विद्युत कार्मिकों के साथ बकायादारों से समझाईस करते हुए एमनेस्टी योजना में बकाया पर छूट का लाभ लेकर राशि जमा करवाने के लिए प्रेरित किया गया है। साथ ही उपभोक्ताओं को राशि जमा नहीं करवाने पर 15 दिन में तालाब गांव की विद्युत आपूर्ति फीडर से बंद करने की चेतावनी भी दी गई है। यदि यह बकाया वसूली नहीं हो पाती है तो मजबूरन तालाबगांव फीडर की विद्युत आपूर्ति बंद करनी होगी जिससे जो कुछ आंशिक लोग विद्युत बिल जमा करवाते हैं उन्हें भी विद्युत सप्लाई से वंचित होना पड़ेगा।

संरपच को सहयोग के लिए लिखा पत्र

विद्युत विभाग ने तालाबगांव सरपंच हरिओम मेघवाल को पत्र लिख कर तालाब गांव निवासियों पर माह अप्रैल 23 तक विद्युत बिलों की कुल 562 उपभोक्ताओं पर 263.20 लाख रूपये बकाया राशि है जो कि लम्बे समय से चली आ रही है। विभाग ने सरपंच से उपभोक्ताओं को प्रेरित करते हुए विद्युत विभाग का सहयोग करेन को कहा हैं।

इनका कहना है 

समय समय पर तालाबगांव में जाकर उपभोक्ताओं से बकाया राशि जमा कराने एवं वर्तमान में चल रही निगम की एमनेस्टी (छूट योजना) के तहत छूट का फायदा लेकर बिल जमा कराने की अपील की हैं। बकाया राशि जमा नहीं होन पर 15 दिन में फीडर से विद्युत आपूर्ति बंद करने की कार्यवाही की जाएगी।जेपी बैरवा, अधीक्षण अभियंता, बून्दी

विद्युत विभाग के बकाया राशि को जमा करवाने के लिए उपभोक्ताओं से समझाईस की जाएगी। बकाया राशि को जल्द जमा करवाने का प्रयास करेंगे, ताकि अन्य उपभोक्तओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।अनिता मेघवाल, सरपंच, तालाबगांव