ताजातरीनराजस्थान

सैनिक गांव उमर का लाल बना पुलिस उपाधीक्षक

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- आरपीएससी द्वारा आयोजित राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2021 में भाग लेने वाले जिले के ग्राम उमर निवासी रवि मीना पुत्र फूलसिंह मीणा का आरपीएस (पुलिस उपाधीक्षक) के पद पर चयन हुआ। चयन होने पर परिवारजनों सहित ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। शुक्रवार शाम को घोषित परिणाम आने के बाद से ही बधाइयां देने वालों का तांता लगा रहा।
वर्तमान में झालावाड़ थर्मल प्लांट में सहायक अभियंता के पद पर तैनात रवि मीणा ने एमएनआईटी जयपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया हुआ है। पिता पूर्व में राजस्थान सरकार में आरएसीएस के पद से सेवानिवृत्त है।
जिस गांव में रवि मीना जन्मे है, वह गांव आजादी से लेकर अभी तक सैनिकों का गांव रहा हे।जिसमे लगभग 700 सैनिक उमर गांव ने दिए है। इस गांव में आजादी के समय लड़ाई लड़ने से लेकर आज भी भारतीय सेना में युवा मातृभूमि की रक्षा में तैनात हे।