बिहार दिवस के अवसर पर बिहार संगीत नाटक अकादमी के द्वारा त्रिवेणी के कलाकारों ने प्रस्तुति दी
पटना.Desk/ @www.rubarunews.com>> बिहार दिवस के मौके पर बिहार संगीत नाटक अकादमी के द्वारा त्रिवेणी के कलाकारों ने बिहार गौरव गान की मनमोहक प्रस्तुति दी। ये स्थानीय कलाकार हर वर्ष तीन दिनों तक अपनी प्रस्तुति देते आए हैं।बिहार गौरव गान के कोरियोग्राफर श्री विजय कुमार मिश्र जी ने कहा कि हमारे बिहार में एक से बढ़कर एक प्रतिभावान कलाकार हैं और हम लोगो का यह कर्तव्य है कि हम अपनी कला और संस्कृति को बढ़ावा दे और संजो कर रखे इससे आने वाली पीढ़ियों को कला और संस्कृति विरासत में मिलती रहेगी। सारिक अखौरी, सोनाली सरकार, शुभाश्री, श्रृष्टि, सौम्या,निशा,सोनी कुमारी,अनंत मिश्रा, ज्योति कुमार, रोबिन,आदित्य,विवेक, और निहारिका कृष्णा अखौरी ने प्रस्तुति दी।