मध्य प्रदेशश्योपुर

ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य करायें, लोगों को रोजगार दें-कलेक्टर Get construction work done in Gram Panchayats, provide employment to people – Collector

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर संजय कुमार ने कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित मनरेगा कार्यो की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि सभी ग्राम पंचायतों में आवश्यकतानुसार उपयोगी निर्माण कार्य कराये जाये तथा लोगों को शासन की मंशानुरूप रोजगार उपलब्ध कराया जाये। पंचायतों में मनरेगा एवं अन्य मदो में निर्माण कार्य जारी रखे जायें तथा जो कार्य पूर्ण हो गये है, उनकी सीसी जारी की जायें। इसके साथ ही मांग अनुरूप नवीन कार्य शुरू किये जायें। बैठक में सीईओ जनपद श्योपुर एसएस भटनागर, कराहल एवं विजयपुर अभिषेक त्रिवेदी, मनरेगा पीओ विक्रम जाट, ईई आरईएस सतीश कैराना तथा तीनों विकासखण्ड के उपयंत्री उपस्थित थे।

ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य करायें, लोगों को रोजगार दें-कलेक्टर Get construction work done in Gram Panchayats, provide employment to people – Collector

कलेक्टर संजय कुमार ने सभी उपयंत्रियों को निर्देश दिये कि पंचायत क्षेत्र में निर्माण विकास कार्यो के लिए स्टीमेट तैयार किये जाये तथा उपयोगी कार्यो को शामिल किया जाये। इसके साथ ही लोगों को मजदूरी प्राप्त हो, इसका ध्यान रखा जाये। उन्होने कहा कि पशुपालन वाले क्षेत्र में नाडेप टाके तथा जल संरक्षण एवं संवर्धन आधारित संरचनाएं प्राथमिकता से ली जा सकती है। उन्होने कहा कि पुराने एवं पूर्ण हो चुके कार्यो की सीसी एवं अन्य दस्तावेज संबंधित जनपद पंचायतों में जमा कराये तथा नवीन उपयोगी कार्यो के लिए स्टीमेट तैयार कर पंचायतों में कार्य शुरू किये जायें, जिससे लोगों को रोजगार की उपलब्धता हो।