ताजातरीनराजनीतिराजस्थान

बूंदी के सर्वांगीण विकास में नहीं रहेगी कोई कमी – हीरालाल नागर

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर ने कहा कि बूंदी के सर्वांगीण विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। नागर ने बुधवार को रामगंज बालाजी स्थित निजी रिसोर्ट में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में यह बात कही। इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री नागर का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
राज्यमंत्री ने कहा कि बूंदी जिले को विकास के मामले में बिल्कुल भी पिछडने नहीं दिया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा जिले के विकास के लिए विशेष प्रयास करते हुए विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याआंे समाधान प्राथमिकता से किया जाकर उन्हें राहत दी जाएगी।
इस दौरान छीतर लाल राणा, हेमराज नागर, कालूलाल जांगिड़, अखिल भारतीय धाकड़ समाज के जिला अध्यक्ष बद्रीलाल धाकड़, नाथूलाल, प्रहलाद, रामगंज बालाजी सरपंच रामलाल सैनी, राजेंद्र, जोधराज, बंसीलाल, कालू लाल, उमाशंकर, कजोड़ सहित धाकड़ समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
शहर के बाईपास रोड स्थित खेड़ा बालाजी मंदिर के बाहर राज्य मंत्री हीरालाल नागर का जयपुर से कोटा जाते समय भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल की अगुवाई में स्वागत किया । इस दौरान पंचायत सहायकों ने भी अपनी समस्या का ज्ञापन सौंपा । मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि इस दौरान निवर्तमान जिला अध्यक्ष छितर लाल राणा , शहर अध्यक्ष महावीर खंगार, पूर्व जिला अध्यक्ष कुंजबिहारी बिलिया, पूर्व सभापति महावीर मोदी, भाजपा नेता भरत शर्मा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूपुर मालव, जिला मंत्री कविता कहार, उपाध्यक्ष जितेंद्र हाडा, गोपाल सिंह हाडा, महामंत्री मोहन कराड, युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष अंकुर गौतम, पार्षद पप्पू सोनी, मानस जैन, नवीन सिंह, संजय शर्मा, हरिशंकर सैनी, मुकेश माधवानी, अशोक जैन, संचित अग्रवाल, संजय भूटानी, दिलीप सिंह, रामराज बलाई , जमुना शंकर, मनीष सेन, किट्टू सैनी, चुन्नीलाल चंदोलिया, रवि शर्मा, राजेंद्र पंचोली, सुरेश गुर्जर, राजेश खोईवाल, सूरज राठौर सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।