जयपुर से पहुंची टीम ने किया जिले की स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण
बूँदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य सहित अन्य चिकित्सा सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दृष्टि से प्रदेशभर में गुरूवार को विशेष निरीक्षण एवं जागरूकता अभियान संचालित किया गया। अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती शुभ्रा सिंह के निर्देश पर जयपुर से आये एम ओ चाइल्ड हेल्थ डॉ नवनीत सिंह कुंतल ने जिले के दो ब्लॉक हिंडोली एवं कापरेन की विजिट की। इस दौरान उन्होंने बूंदी जिले के ब्लॉक हिंडोली में सीएचसी हिंडोली और कापरेन ब्लॉक के सीएचसी कापरेन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मायजा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को लेकर चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध करवाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं, मौसमी बीमारियों, लू-तापघात व गर्मी जनित बीमारियों के प्रबंधन संबंधी तैयारियों का जायजा लिया। सीएचसी हिंडोली सीएचसी कापरेन व पीएचसी मायजा प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिले में चिकित्सा सेवाओं पर संतोष जताया। निरीक्षण के बाद उन्होंने ब्लॉक कार्यालय में बैठक लेकर बीसीएमएचओ डॉ जीतेन्द्र सेहरा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए!
स्वास्थ्य भवन बूंदी में सीएमएचओ डॉ ओ पी सामर के साथ जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कार्मिको के साथ बैठक ली और जिले की प्रगति जानी! इसके पश्चात वो कापरेन ब्लॉक पहुंचे और सीएचसी कापरेन और पीएचसी मायजा का दौरा किया! राज्य स्तर से आये डॉ कुंतल ने मातृ शिशु स्वास्थ्य सहित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मौसमी बीमारियों के साथ अन्य कार्यक्रमों की जिला और ब्लॉक वाइज प्रगति भी जानी निरीक्षण के दौरान आरसीएचओ डॉ सतीश सक्सेना, डीपीएम राहुल माथुर, बीसीएमएचओ डॉ जितेंद्र सेहरा, डॉ राकेश मंडावरा सहित बीपीएम हरिता व्यास, अशोक वैष्णव एवं अन्य कार्मिक एवं स्टाफ उपस्थित रहे.!