राजनीतिमध्य प्रदेश

संकुल प्राचार्य के खिलाफ अभाविप ने कलेक्टर को सौपा  ज्ञापन

मौ.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> मौ नगर में संचालित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य रामराज सिकरवार द्वारा लगातार बरती जा रही लापरवाही एवं भ्रष्टाचार के मामले आए दिन सामने आ रहे है। इसी के चलते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि मौ संकुल प्राचार्य रामराज सिकरवार अपने नाम के विपरीत कार्य कर रहे हैं उनका नाम भले ही रामराज हो पर वो काम बिल्कुल रावणराज का कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्राचार्य द्वारा बरती जा रही लापरवाहियां लगातार बढ़ती जा रही उसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन पर उनकी शिकायतें भी बढ़ती जा रही ज्ञापन में बताया था कि रामराज सिकरवार की सीएम हेल्पलाइन पर कई शिकायतें हैं पर उन शिकायतों की सुनवाई न करते प्राचार्य शिकायतकर्ताओं पर शिकायत कटवाने के लिए दबाव बनाते हैं इसके साथ ही उसमें लिखा था जिस भी शिक्षक द्वारा उनसे अपने वेतन व एरियर निकलवाने की बात कही जाती तो वो उस शिक्षक से रिश्वत की मांग करते है । इसी बात को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शिकायतों को अपने संज्ञान में लेकर उनका निराकरण करना तथा प्राचार्य की लापरवाहियों की जांच करवाकर उन पर उचित कार्यवाही करने की मांग की।