ताजातरीनराजस्थान

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मां शारदे का अवतरण दिवस

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर किडजी ग्लोबल पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजन का कार्यक्रम हर्ष और उल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा द्वितीय तक के विद्यार्थी पीले वस्त्र पहनकर शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती वंदना के साथ हुआ तत्पश्चात सभी विद्यार्थियों ने शिक्षकों का अनुदान करते हुए मां शारदे के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए आराधना की। इस अवसर पर निर्देशिका, शिक्षक गण , प्रधानाचार्य,और सभी छात्र उपस्थित रहे।
प्रधानाचर्या ज्योत्सना खत्री ने कहा, “बसंत पंचमी का त्योहार ज्ञान और संगीत की देवी मां सरस्वती की पूजा के लिए मनाया जाता है। हमारा उद्देश्य छात्रों को इस त्योहार का महत्व बताना और मां सरस्वती की आराधना करने का अवसर प्रदान करना था, साथ ही नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं की ज्ञान, संगीत और कला के प्रति रुचि जगाना था। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक एवं ज्ञानप्रद गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से, किडजी ग्लोबल पब्लिक स्कूल ने छात्रों को हमारी संस्कृति और परंपराओं के बारे में जानने का अवसर प्रदान किया है। इस दौरान निर्देशिका डॉक्टर हिना अगवान ने विद्यार्थियों को ऋतु परिवर्तन, बसंत ऋतु एवं सरस्वती पूजन के विषय में विभिन्न जानकारी दी गई।
सूर्य सप्तमी पर  किया   सूर्य नमस्कार 
सूर्य सप्तमी के अवसर पर केंद्र सरकार के आदेश अनुसार बूंदी की  ऐतिहासिक ’84’ खंभों की छतरी पर किड्स ग्लोबल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सूर्य नमस्कार किया। यह आयोजन स्वस्थ जीवनशैली और योग के महत्व को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया था। इस अवसर पर स्कूल की निर्देशिका डॉक्टर हिना अगवान  ने कहा, “सूर्य नमस्कार एक प्राचीन योग अभ्यास है जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है। हमारे छात्रों ने आज इसका प्रदर्शन किया और हमें उम्मीद है कि यह आयोजन उन्हें स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करेगा। इस आयोजन में स्कूल के छात्रों, शिक्षकों, और अतिथियों ने भाग लिया। यह एक सफल और प्रेरक आयोजन था जिसने सभी को स्वस्थ जीवनशैली के महत्व की याद दिलाई l सूर्य नमस्कार का यह कार्यक्रम योग गुरु दीपक गुर्जर की मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान वहां उपस्थित विदेशी पर्यटकों ने भी कार्यक्रम की  प्रशंसा की एवं छात्रों के लिए इसे लाभदायक बताया।