राजस्थान

जिन्दगी फिर हँसेगी होंसला रख : डॉ. निधि प्रजापति

कोटा.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- पूरा विश्व इक्कीसवी सदी को सबसे भयानक वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है | रोज कोरोना से संक्रमित पीड़ितों की संख्या में हजारों लाखों की संख्या में वृद्धि हो रही है | हर तरफ आम आदमी के जीवन में इस बीमारी से संक्रमित होने का डर आता जा रहा है | सभी देश इसके इलाज के लिए दिन रात प्रयास कर रहे है ताकि जल्द से जल्द इस वायरस से मुक्ति मिल सके और मानव जाति को बचाया जा सके | हर व्यक्ति इस बीमारी से बचने के तरीके खोज रहा है | ऐसे में सबके सामने एक ही चुनौती सामने आती है सकारात्मक रहने की और इसी सकारात्मकता को बढाने के उद्देश्य से सोसाइटी हैस ईव इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा एक अद्वितीय प्रयास किया जिसमें देश-विदेश के लोगों से सकारात्मकता से पूर्ण भारतीय हिंदी गीत ‘हम होंगे कामयाब’ गीत गाने के लिए कहा गया | ट्रस्ट की अध्यक्ष और इस प्रोजेक्ट की डायरेक्टर डॉ. निधि प्रजापति ने बताया की इस गीत को गाने का प्रमुख उद्देश्य दुनिया भर के लोगों को सन्देश देना है की ये संकट भरा समय गुजर जायेगा, घबराए नहीं, डरे नहीं, आखिर एक दिन इंसान की इस कोरोना महामारी पर जीत होगी। सब सभी स्वस्थ होंगे, खुशियां फिर से जीवन में लौटेगी । दुनियाभर के लोग इस विडिओ से मोटिवेट होंगे, लॉकडाउन की पालना करे, जिंदा दिली के साथ जिंदगी जीये, क्योंकि एक न एक दिन तो कोविड-19 संक्रमण का खात्मा होगा, फिर से दुनिया में खुशहाली और शांति की बहार आएगी । डॉ. निधि प्रजापति ने बताया की इस गीत के लिए जो व्हाट्सअप समूह थे उनसे संपर्क किया गया और उन्हें हम होंगे कामयाब गीत पूरा गा कर भेजने को कहा गया जिसमें जो विदेशी प्रतिभागी थे उन्हें पहले गीत को गाने का उद्देश्य बताया गया फिर उनसे विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के मध्यम से संपर्क किया गया और डेमो विडियो भी भेजे गए | इस गीत में 39 महिलाएँ, 19 पुरुष और 6 बच्चों ने व्यक्तिगत और सामुहिक रूप से भाग लिया | वीडियों में अमेरिका, जर्मनी, थाईलैंड, नेपाल के साथ भारत के 3 संघ शासित प्रदेश जम्मू एंड कश्मीर, चंडीगढ़, दिल्ली और 18 राज्यों पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, महाराष्ट्र, कर्नाटका और केरला के युवा है जिनमें कोई इंटरनेशनल यूथ लीडर है तो कोई बॉलीवुड एक्टर, कोई इंटरनेशनल नेशनल अवार्डी है तो कुछ प्रोफेशनल गीतकार है | यह वीडियो3 मिनट 15 सैकंड का है | इस विडियो का अगला गाना इंग्लिश में ‘वी शैल ओवरकम‘ भी जल्दी ही आयेगा क्योंकि विदेशों के अधिकांश युवाओं ने गीत इंग्लिश में भेजा है |