मध्य प्रदेश

अपनी समस्याओं को लेकर सांसद से मिला चिकित्सक संघ

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> भिंड जिले में वर्षों से चिकित्सा सेवा दे रहे निजी चिकित्सकों का एक प्रतिनिधि मंडल आज भिंड दतिया सांसद संध्या राय से मिला जिसमें निजी चिकित्सक संघ के भिंड जिला संरक्षक डॉ एसके राजोरिया ने सांसद को बताया कि जिले के दूरदराज के इलाकों सहित शहरी आबादी में वर्षों से चिकित्सा सेवाएं दे रहे निजी चिकित्सकों की शासन और प्रशासन द्वारा उपेक्षा की जा रही है जबकि इन चिकित्सकों की सेवाओं के चलते कोरोना महामारी जैसी स्थिति में भी भिंड जिला कम संक्रमित जिलों की संख्या में शामिल हो सका उक्त जानकारी निजी चिकित्सक संघ के चंबल संभागीय मीडिया प्रभारी डॉ नदीम खान ने मीडिया को दी। निजी चिकित्सक संघ के चंबल संभागीय अध्यक्ष डॉक्टर वासुदेव नरवरिया ने सांसद श्रीमती राय से अपनी प्रमुख मांगों को रखते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा बनाए गए चिकित्सा जन संवर्धन बोर्ड के माध्यम से निजी चिकित्सा सेवाएं दे रहे चिकित्सकों को प्रशिक्षण ट्रेनिंग करवा कर सहायक चिकित्सक का दर्जा दिया जाए। सांसद संध्या राय द्वारा चिकित्सा संघ प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया गया कि आप सभी हमारे समाज की प्रमुख कड़ी हैं हम आपकी मांगों को राज्य सरकार और केंद्र से अवगत करवाकर पूरा करने को आश्वस्त करते हैं आज के कार्यक्रम में चिकित्सक संघ के जिला सचिव आरडी परिहार सहित संघ के सदस्य उपस्थित रहे।