ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

स्वच्छता प्रेरणा समारोह-2024 संपन्न, राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का हुआ सीधा प्रसारण

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा आज भोपाल के लाल परेड ग्रांउड में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में प्रदेश की स्वच्छता में अग्रणी भूमिका निभाने वाले स्वच्छता कर्मियों का सम्मान एवं अभिनन्दन किया। इसके साथ ही नगरीय निकायो को विभिन्न विकास, निर्माण कार्यो एवं सुविधाओं के लिए 1000 करोड रूपये की राशि अंतरित की गई। इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों में विभिन्न पदो के लिए चयनित 8837 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किये।
इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम नगरपालिका भवन श्योपुर में आयोजित कर राज्य स्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से किया गया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जाट, नगरपालिका उपाध्यक्ष संजय महाना, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज तोमर, सीएमओ सतीश मटसेनिया सहित पार्षदगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
नगरपालिका भवन में आयोजित स्वच्छता प्रेरणा समारोह के दौरान स्वास्थ्य विभाग में एएनएम तथा फार्मासिस्ट पदो पर चयनित 10 अभ्यर्थियों को एवं पटवारी पद पर चयनित 38 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। सीएमओ सतीश मटसेनिया ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के माध्यम से नगरपालिका श्योपुर को 10 कचरा वाहनों के लिए राशि भी प्राप्त हुई है। इसके अलावा चंुगीकर क्षतिपूर्ति तथा 15वे वित्त आयोग की राशि भी प्रदाय की गई।