राजस्थान

कॉफी विद कलेक्टर’ -‘बेहतरीन बूंदी’ को लेकर सरपंचों से संवाद ‘Coffee with Collector’ – Dialogue with sarpanches about ‘Best Bundi’

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  ‘कॉफी विद कलेक्टर’ कार्यक्रम में  जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने ‘बेहतरीन बूंदी’ अभियान के तहत ओडीएफ प्लस पंचायतों के सरपंचों के साथ संवाद किया। उन्होंने ओडीएएफ प्लस पंचायतों में करवाए जा रहे अच्छे कार्यों का फीड बैक लिया। साथ सरपंचों से इस दौरान उनके सामने आने वाली समस्याओं की जानकारी लेकर उनके समाधान का भरोसा दिलाया।
जिला कलेक्टर ने कहा कि बूंदी जिला वर्तमान में स्वच्छता के क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि मिलजुल कर कार्य करने से कामयाबी मिलेगी। उन्होंने कहा कि ओडीएफ प्लस गांवों में कचरा निस्तारण के लिए कचरा संग्रहण केन्द्र के प्रस्ताव भिजवाए जाए। इसके अलावा अतिक्रमणों के समझाईश करके हटवाने के प्रयास किए जावे, ताकि दुबारा अतिक्रमण नहीं हो। जिला कलेक्टर ने बताया कि इसके लिए शीघ्र ही विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

कॉफी विद कलेक्टर’ -‘बेहतरीन बूंदी’ को लेकर सरपंचों से संवाद ‘Coffee with Collector’ – Dialogue with sarpanches about ‘Best Bundi’

चिरंजीवी जिला’ बनाने के सभी जुटे
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण से शेष रहे परिवारों का योजना में पंजीकरण करने के लिए चिरंजीवी चौपाल लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरपंच स्वयं ऐसे परिवारों की समझाईश करें, ताकि शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि हम सभी का यह प्रयास हो कि आगामी 2 अक्टूबर को शत प्रतिशत परिवारों का पंजीकरण करवाकर जिले को ‘चिरंजीवी जिला’ बनाए।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने ओडीएफ प्लस पंचायत में करवाए जा रहे तरल कचरा प्रबंधन, ठोस कचरा प्रबंधन, कचरा संग्रहण हेतु वाहन, कचरा संग्रहण केन्द्र, कचरा पात्र, सोख्ता गड्डे, शौचालय तकनीक सुधार, व्यक्ति शौचालय निर्माण आदि बिन्दुओं पर चर्चा कर सरपंचों के सुझाव लिए।

हरियाणा  सरकार ने भी कुख्यात गैंगस्टर की 3 मंजिला बिल्डिंग पर चलाया बुलडोजर

जिला स्वच्छता अवार्ड-2022
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती पर 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत ‘‘ बेहतरीन बून्दी अभियान ‘‘ अन्तर्गत सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय, संस्थाओं, ग्राम पंचायत, विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र, पर्यटन स्थल, ऐतिहासिक स्मारक स्थल, पटवार घर, अन्य सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं को जिला स्वच्छता अवार्ड- 2022 प्रदान किया जाएगा।
जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने बताया कि यह अवार्ड कार्यालय, संस्थाओं एवं व्यक्तिगत स्तर पर प्रदान किया जाएगा। संस्थाओं को अवार्ड प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं प्रत्येक पंचायत समिति से ग्राम पंचायतों को अवार्ड प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार, स्वच्छ भारत मिशन के जिला परियोजना समन्वयक निजामुद्दीन सहित ओडीएफ प्लस ग्राम पंचायतों के सरपंचगण मौजूद रहे।