राजस्थान

जनता के दुख दर्द में भागीदारी निभाना ही हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का मूल उद्देश्य – सत्येश शर्मा The basic objective of Hath Se Hath Jodo campaign is to participate in the sufferings of the people – Satyesh Sharma

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बूंदी द्वारा मंगवार को जावटीकलां पंचायत के गणपतपुरा, काटुनारा, जावटी खुर्द व जावटीकलां के बूथ पर जाकर ग्रामीणों से संपर्क के दौरान पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा ने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का मूल उद्देश्य केवल जनता की तकलीफों को नजदीक से जानकर उनके दुख दर्द में भागीदारी निभाना है। कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष राम किरण मीणा ने कहा कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को ठीक से मिले इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

जनता के दुख दर्द में भागीदारी निभाना ही हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का मूल उद्देश्य – सत्येश शर्मा The basic objective of Hath Se Hath Jodo campaign is to participate in the sufferings of the people – Satyesh Sharma

मंडल अध्यक्ष राम कैलाश नागर एडवोकेट ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने इसके लिए बूथ स्तर तक संगठन को युवा वर्ग को जिम्मेदारी देनी होगी। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच बाबूलाल वर्मा, कन्हैया लाल गुर्जर, मदन महाराज, देवकरण मीणा, बृजमोहन यादव, सोनू शर्मा, सत्यनारायण मीणा ,रूपचंद शर्मा, गोबरी लाल गुर्जर, गोपाल गुर्जर, प्रहलाद गुर्जर, रामेश्वर मीणा सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।