क्राइमराजस्थान

अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही दो आरोपी गिरफ्तार Big action against illegal liquor, two accused arrested

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> विशेष अभियान ऑपरेशन वज्र के तहत लम्बे समय से फरार अपराधियों तथा अवैध कार्य मे लिप्त अपराधियों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस ने शहर बून्दी मे अवैध देशी शराब की कार्यवाही में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 40 लीटर अवैध देशी शराब जप्त की गई।
विशेष अभियान के तहत शहर बून्दी मे अवैध कार्यों की जांच के दौरान कोतवाली पुलिस की टीम ने बुधवार को गीता भवन के पास, बाहरली बून्दी से आरोपी रवि नायक पुत्र रमेशचन्द (38 साल) निवासी नगर परिषद की गली बाहरली बून्दी के कब्जे से अवैध देशी शराब के 96 पव्वे जप्त कर गिरफ्तार किया। वहीं गुरूवार को धानमण्डी, बून्दी से आरोपी अंकुश पुत्र धर्मराज (29 साल) निवासी गुमानपुरा थाना तालेडा हालनिवास  शिव कोलोनी उदालिया की डूंगरी बून्दी के कब्जे से अवैध देशी शराब के 72 पव्वे जप्त कर गिरफ्तार किया गया। इस पुलिस टीम में थानाधिकारी पवन कुमार मीणा,  उप निरीक्षक रमेशचन्द, कांनिस्टेबल रामराज, नेतराम, जीतमल, सांवलाराम व चालक नन्दसिंह शामिल रहे।

अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही दो आरोपी गिरफ्तार Big action against illegal liquor, two accused arrested