ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुरस्वास्थ्य

पल्स पोलियो अभियान आज, 927 टीमे पिलायेगी पोलियों की दवा

श्योपुर[email protected]>>राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 10 से 12 दिसम्बर 2023 तक आयोजित किया जायेगा, इसके तहत 10 दिसंबर को आज पोलियो बूथ पर दवा पिलाई जायेगी, इसके उपरंात 11 एवं 12 दिसंबर को पोलियो बूथ पर दवा पीने से शेष रहे बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। श्योपुर जिले में शून्य से 5 वर्ष तक की आयुवर्ग के 01 लाख 44 हजार 545 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है, इसके लिए 927 टीमे बनाई गई है।
पल्स पोलियो अभियान के संबंध में जन जागरूकता के लिए शनिवार को पुराने अस्पताल से रैली का आयोजन किया गया। सीएमएचओ डॉ जेएस राजपूत द्वारा हरी झंडी दिखाकर कर रैली का शुभारंभ किया गया, यह रैली गॉधी चौक से मैन मार्केट, गणेश गली, पुल दरवाजा, बडौदा रोड एवं पटेल चौराहा होकर निकाली गई।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एन.सक्सैना, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मुकेश मीणा, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ. ओ.पी. शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी प्रेमचन्द्र एक्का, एनसीसी प्रभारी प्रोफेसर अरविन्द दोहरे, बुन्दू खॉ, जिला मीडिया अधिकारी आर.बी.शाक्य, डीसीएम अमित श्रीवास, जिला वैक्सीन कोल्डचैन मेनेजर नितिन श्रीवास्तव, जिला वैक्सीन स्टोर प्रभारी प्रवीण कुमार शाक्य सहित एनएसएस, एनसीसी तथा नर्सिग के विद्यार्थी उपस्थित रहें। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में भी पल्स पोलियो जागरूकता अभियान के तहत रैली का आयोजन किया गया तथा आंगनबाडी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ द्वारा ग्रामों में रैलिया निकाली गई।
अभियान के तहत 01 लाख 44 हजार 545 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए 927 टीकाकरण टीम बनाई गई है जिसमें पहले दिन आगॅनबाडी केन्द्रों पर बने 661 पोलियो बूथों पर टीमों द्वारा दवा पिलाई जावेगी। सभी बस स्टैण्ड पर दवा पिलाने के लिए 31 बूथ बनाये गये है। पहले दिन 661 पोलियो बूथ पर दवा पिलाये जाने के अलावा 225 टीमे ऐसी बनाई गई है, जो पहले दिन से ही घर-घर जाकर दवा पिलाने का कार्य करेंगी। बूथ डे 10 दिसंबर को पोलियो बूथ पर दवा पिलाने वाली टीमे 11 एवं 12 दिसंबर को घर-घर जाकर दवा पीने से शेष रहे बच्चों को दवा पिलाने का कार्य करेगी।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com