लोक अदालत में आपसी सुलह व समझौते से 824 प्रकरणों का निराकरण
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार एवं आर.के. गुप्त, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर के मार्गदर्शन में आज जिला न्यायालय, श्योपुर एवं तहसील न्यायालय विजयपुर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन संपन्न हुआ।
जिला न्यायालय मंे नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ लीलाधर सोलंकी, प्रभारी नेशनल लोक अदालत एवं विशेष न्यायाधीश, श्योपुर द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस मौके पर जिला अभिभाषक संघ के अधिवक्तागण, जिला न्यायायलय श्योपुर के सभी न्यायिक अधिकारीगण, जिला विधिक सहायता अधिकारी, कर्मचारीगण, सामाजिक कार्यकर्ता एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।
जिला न्यायालय श्योपुर में प्रीलिटिगेशन मामलों के लिए विद्युत विभाग, वन विभाग, नगर पालिका, बैंक एवं बी.एस.एन.एल., लैण्डलाईन आदि के प्रकरणों के निराकरण हेतु पृथक-पृथक स्टॉल लगाये गये जिन पर भारी संख्या में लोग अपने निराकरण के लिए स्टॉलों पर मौजूद थे तथा प्रकरणों में राजीनामा करने पर लोक अदालत स्मृति चिन्ह के रूप में फलदार पौधे पक्षकारों को प्रदान किये गये।
नेशनल लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन के विभिन्न विभागों के करीब 549 मामलें निराकृत किये गये तथा कुल राशि रूपये 01 करोड 81 लाख 19 हजार 451 की वसूली की गई। जिसके अंतर्गत समस्त बैंकों के करीब 109 प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया जाकर 01 करोड 63 लाख 93 हजार 902 राशि की वसूली की गई। विद्युत विभाग के लगभग 86 मामले निराकृत कर 09 लाख 22 हजार राशि की वसूली की। नगर पालिका के लगभग 176 मामले निपटाए जाकर 04 लाख 89 हजार 451 रूपये राशि की वसूली की। वन विभाग के लगभग 44 मामले निराकृत कर 84 हजार 594 रूपये राशि की वसूली की। बी.एस.एन.एल. के लगभग 04 प्रकरणों का निराकरण कर 5 हजार 987 रूपये राशि की वसूली की गई।
जिला न्यायालय, श्योपुर एवं तहसील न्यायालय, विजयपुर के न्यायिक अधिकारियों की खण्डपीठों ने कुल 275 मामलों का आपसी सुलह और समझौते से पक्षकारों के मामलों का निराकरण किया गया। जिसमें मोटर दुर्घटना के 02 मामलों में 10 लाख 40 हजार रूपये राशि का मुआवजा दिलाया गया तथा चैक बाउंस के 26 मामलों में 38 लाख 81 हजार 201 रूपये राशि तथा आपराधिक प्रकरण के 189 मामलों में निराकरण किया गया एवं विद्युत विभाग के 10 मामलें निराकृत कर 93 हजार 659 राशि प्राप्त हुई एवं परिवार न्यायालय के 21 मामलें निराकृत हुए।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर राकेश कुमार गुप्त के कुशल मार्गदर्शन में आज जिला न्यायालय, श्योपुर एवं तहसील न्ययालय, विजयपुर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
विष्णु आर्य के ऋण प्रकरण का हुआ निराकरण
नेशनल लोक अदालत के माध्यम से विष्णु आर्य पुत्र रामनारायण आर्य के ऋण प्रकरण का सकारात्मक निराकरण हुआ, जिस पर विष्णु आर्य द्वारा खुशी जताई गई है। बताया गया है कि विष्णु आर्य ने लगभग 05 वर्ष पूर्व सीमेंट का व्यवसाय करने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत भारतीय स्टेट बैंक शाखा स्टेशन रोड़, श्योपुर से 02 लाख का ऋण लिया था परंतु विगत वर्षो में श्योपुर में बाढ़ आ जाने से उसका काफी नुकसान हो गया है जिस कारण वह मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है एवं वह इतना ऋण चुकाने में सक्षम नहीं है, इस मामले में बैंक द्वारा उसे नोटिस दिया गया था, जिस पर वह नोटिस के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में उपस्थित हुआ तथा वस्तु स्थिति से अवगत कराया कि उसके पास इतने पैसे नही है कि वह ऋण चुका सकें, कुछ छूट मिल जाये तो शेष राशि जमा करने को तैयार है, इस मामले में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर द्वारा स्वयं व्यक्तिगत रूचि लेकर संबंधित बैंक शाखा प्रबंधक से चर्चा करके लोन की राशि में छूट प्रदाय कराई गई तथा राशि 1 लाख 20 हजार बैंक को जमाकर उक्त प्रकरण का निराकरण संतोषजनक तरीके से किया गया।