मध्य प्रदेशश्योपुर

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम आयोजित Program organized on the occasion of launch of Mukhyamantri Ladli Bahna Yojana

श्योपुर.Dedk/ @www.rubarunews.com-
मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज प्रदेश में महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का शुभारंभ भोपाल के जम्बूरी मैदान में आयोजित विशाल कार्यक्रम के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर श्योपुर जिले में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये तथा भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का वेबकास्ट एवं डिजीटल माध्यम से लाइव प्रसारण हुआ, जिसमें बडी संख्या में लोगों द्वारा देखा और सुना गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिवस अवसर पर उनके द्वारा गत दो वर्षो से अधिक समय से प्रतिदिन पौधे लगाने के संकल्प के प्रति अपनी भावनाएं प्रकट करने के लिए अंकुर अभियान के तहत पौधरोपण किया गया।
नगरपालिका श्योपुर के तत्वाधान में शिवपुरी रोड स्थित ऑडीटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा परिसर में मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिवस अवसर एवं उनके पौधे लगाने के संकल्प के क्रम में शिव वाटिका नामकरण करते हुए पौधरोपण किया गया। इसके पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर में भी उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधरोपण किया गया।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम आयोजित Program organized on the occasion of launch of Mukhyamantri Ladli Bahna Yojana

ऑडीटोरियम में मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के भोपाल में शुभारंभ करने के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया, एनआईसी कक्ष श्योपुर में महिला बाल विकास विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, यहां भी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ।
कार्यक्रम के दौरान ऑडीटोरियम में कलेक्टर  शिवम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग, पूर्व विधायक  दुर्गालाल विजय, भाजपा जिला अध्यक्ष  सुरेन्द्र जाट, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य  महावीर सिंह सिसौदिया,  कैलाश नारायण गुप्ता एवं  रामलखन नापाखेडली, नगरपालिका उपाध्यक्ष  संजय महाना, भाजपा जिला महामंत्री  शंशाक भूषण, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष  दिनेश दुबोलिया, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज तोमर, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष  मोनू सोनी, श्रीमती उमा शर्मा, श्रीमती मंजेश साहू पार्षदगण, नागरिक आदि उपस्थित थे। इसके अलावा सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर एवं सीएमओ  सतीश मटसेनिया आदि अधिकारी उपस्थित थे। इसी प्रकार एनआईसी कक्ष श्योपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, सहायक संचालक महिला बाल विकास  रिशु सुमन तथा महिलाएं उपस्थित थी। इस प्रकार के कार्यक्रम जिले में विकासखण्ड मुख्यालयों, पंचायत मुख्यालयों आदि स्थानों पर आयोजित किये गये तथा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ।