TOP STORIESमध्य प्रदेशश्योपुर

प्रधानमंत्री मोदी के चीता प्रोजेक्ट को लगा झटका- मादा चीता साशा की संक्रमण से मौत Prime Minister Modi’s cheetah project suffered a setback – female cheetah Sasha died of infection

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सितम्बर माह में नामीबिया से आये जिन 8 चीतों को श्योपुर के कुनो राष्ट्रीय अभ्यारण में छोड़ा था, उनमे से साशा नाम की मादा चीता की मृत्यु की खबर आ रही है। उसकी यह मृत्यु किडनी में किसी संक्रमण के कारण होना बताई जा रही है, परंतु वन विभाग के अधिकारियों ने उसकी मृत्यु की कोई जानकारी नही दी है , लेकिन सूत्रों के अनुसार सोमवार को साशा की मृत्यु हो चुकी है।

प्रधानमंत्री मोदी के चीता प्रोजेक्ट को लगा झटका- मादा चीता साशा की संक्रमण से मौत Prime Minister Modi’s cheetah project suffered a setback – female cheetah Sasha died of infection

उलेखनीय है कि कुनो राष्ट्रीय पार्क में छोड़े गए 8 चीतों में से साशा के बीमार होने की खबर सामने आयी थी, उसके बीमार होने की खबर मिलते ही वन अधिकारियों की चिंता बढ़ गई थी, हालांकि खबरों के अनुसार कुछ दिनों बाद साशा की तबियत में सुधार हो गया था। साशा को बीमारी के चलते ही बड़े बाड़े से निकाल कर छोटे बाड़े में शिफ्ट किया गया था। वहाँ भोपाल से आई डॉक्टरों की टीम की देख रेख में इलाज किया गया।
बताया जा रहा कि मादा चीता को किडनी में संक्रमण होने की खबर थी।