बिहार

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने डॉ० सुनील कुमार सिंह को बनाया कन्वेनर

पटना.Desk/ @www.rubarunews.com-  क्रिकेट के जाने माने खिलाड़ी और जेनिथ कॉमर्स एकेडमी के निदेशक सह शिक्षाविद डॉ० सुनील कुमार सिंह को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने बहुत ही महत्वपूर्ण और जिम्मेदारी वाला पद देते हुए सांख्यिकी कमेटी का कन्वेनर नियुक्त किया। डॉ० सुनील कुमार सिंह ने बताया सांख्यिकी कन्वेनर का काम बीसीए और बीसीसीआई के द्वारा आयोजित मैच और टूर्नामेंट में खेले हर खिलाड़ी के ऑकडो का संयोजन करना है, जिससे हर खिलाड़ी के प्रदर्शन का सही आकलन किया जा सकेगा। डॉ० सुनील ने कहा कि मैं बिहार क्रिकेट के लिए बहुत ही इमानदारी और जिम्मेदारी के साथ अपना कर्त्तव्य पूरा करने की कोशिश करूँगा।
डॉ० सुनील ने बिहार क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए पिछले 20 वर्षो मे कई बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया है। हाल ही में डॉ० सुनील को भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और कैप्टन श्री सुनील गावस्कर के द्वारा सम्मानित किया गया। डॉ. सुनील ने बताया बीसीए ने सांख्यिकी कमेटी के चेयरमैन के पद पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ईशान किशन के पिताजी श्री प्रणब कुमार पाँडे को सौपा है। डॉ० सुनील के कन्वेनर के पद पर नियुक्त होने से पूरे बिहार मे खुशी की लहर है और बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है।डॉ० सुनील ने बीसीए के अध्यक्ष श्री राकेश तिवारी और सभी पदाधिकारियों को आभार व्यक्त किया।