राजस्थान

बैंक खातों से आधार जुडवाने के लिए ग्राम पंचायतों में विशेष शिविरों का आयोजन

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों के बैंक खातों से आधार नंबर जोड़ने लिए जिले की सभी 184 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर बुधवार से 3 दिवसीय विशेष शिविर आयोजित हुए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी करतार सिंह ने बताया कि पहले दिन आये हुए नरेगा श्रमिकों से स्वीकृति पत्रों सहित आधार कार्ड व बैंक पास बुक की छायाप्रति लेकर ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर संग्रहण किया गया तथा संबंधित बेंको को आवेदन पत्र भिजवाकर कार्यवाही करवायी गई।

 एक्सईएन नरेगा ने किया केम्पों का किया निरीक्षण

बुधवार को पंचायत समिति बूंदी की ग्राम पंचायतों हट्टीपुरा, रामनगर व गुढानाथावतान में आयोजित हो रहे शिविरों का नरेगा एक्सईएन प्रदीप गोयल ने निरीक्षण कर शिविरों के दौरान हुई प्रगति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत हट्टीपुरा व गुढानाथावतान् में बैंक कन्सल्ट्रेंट के अनुपस्थित पाये जाने को गंभीरता से लेते हुए आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंधक अनिता भाटिया को बैंक प्रतिनिधि को उक्त कार्य में सहयोग करने के लिए निर्देशित करने के लिए कहा और बड़ौदा राजस्थान क्षैत्रीय ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक गोवर्धन प्रसाद पंचोली को एबीपीएस कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस दौरान विकास अधिकारी जगजीवन ने ग्राम पंचायत में प्राप्त आवेदनों की जांच कर आवश्यक निर्देश देते हुए बैंक प्रबंधकों को प्रशिक्षित कार्मिक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर भेजकर बैंक खातों से नरेगा श्रमिकों के आधार जोड़ने के लिए कहा। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी लेखराज प्रजापत व राजीव शर्मा साथ रहे।