राजस्थान

बून्दी कौशल महोत्सव का छात्र मार्गदर्शन कार्यक्रम सम्पन्न

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राष्ट्रीय कौशल मिशन निगम द्वारा बूंदी कौशल महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित होने वाले रोजगार मेले में पंजीकरण प्रक्रिया एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. एन. के. जेतवाल ने विद्यार्थियो को इस महोत्सव में भाग लेने हेतु प्रेरित करते हुए पंजीकरण प्रक्रिया को समझने एवं रोजगार प्राप्त करने की दिशा में प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता स्टेट इंगेजमेंट ऑफिसर राजस्थान एनएसडीसी के मो. कलाम ने बून्दी कौशल महोत्सव के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए विद्यार्थियो का मार्गदर्शन किया और ऑनलाईन जुड कर पंजीकरण की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक समझाया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. दिलीप राठौड ने सभी का धन्यवाद दिया।