मध्य प्रदेशदतियाशिक्षा

संस्कृत भारती जनपद सम्मेलनम् के आयोजन समिति की बैठक सम्पन्न

दतिया @rubaruews.com>>>>>>>>>>> संस्कृत भारती के तत्वावधान में दिनाँक 21/3/2021 रविवार को आयोजित होने वाले जनपद सम्मेलनम् के संबंध में आयोजन समिति की बैठक अन्नपूर्णा सभागार पीताम्बरा पीठ परिसर दतिया में आहूत की गई। आयोजित बैठक में आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

संस्कृत भारती के नगर अध्यक्ष ऋषिराज मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्कृत को जन जन की भाषा बनाने एवं संस्कृत के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए 21 मार्च 2021 रविवार को दतिया में संस्कृत भारती द्वारा एक जनपद सम्मेलनम् का आयोजन किया जा रहा हैं। सम्मेलनम् में विशेष आकर्षण दृश्य श्रव्य सत्रम्, सांस्कृतिक कार्यक्रम, संस्कृत विज्ञान प्रर्दशनी, संस्कृत वस्तु प्रदशर्नी रहेगी।

आयोजन के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, विधि संसदीय कार्य मंत्री एवं दतिया विधायक माननीय डॉ नरोत्तम मिश्र जी एवं कार्यक्रम की अध्यक्ष श्री श्री 1008 परमपूज्य श्री रामदास जी महाराज ददरौआ धाम व मुख्य वक्ता प्रमोद पंडित क्षेत्र संगठन मंत्री रहेंगे।

द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि प्रोफेसर आरके नीखरा, अध्यक्ष प्रोफेसर आरपी गुप्ता करेंगे एव समापन सत्र में मुख्य अतिथि श्रीमती संध्या राय सांसद दतिया-भिण्ड संसदीय क्षेत्र, अध्यक्षता संजय कुमार कलेक्टर दतिया व विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर राजेश गौर, अधिष्ठाता मेडीकल कॉलेज दतिया रहेंगे।

आयोजित बैठक में संस्कृत भारती के जिलाध्यक्ष अनिल तिवारी, सचिव राजेश लिटौरिया, मंत्री डॉ. हरेन्द्र भार्गव, सम्पर्क प्रमुख अशोक श्रीवास्तव, दीपक दुबे, रामजीशरण राय, जगत शर्मा, रवि ठाकुर, रश्मि कटारे, एड. शैलेन्द्र यादव, बल्देव राज बल्लू, डॉ. राजू त्यागी गीताराम पटसारिया, रिंकू सेन, बृजेश द्विवेदी, शैवाल पाठक, नवल यादव कक्का, कपिल ताम्बे आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उक्त जानकारी आयोजन समिति सचिव राजेश लिटौरिया जिला उपाध्यक्ष संस्कृत भारती दतिया ने दी।