मध्य प्रदेशक्राइमदतिया

5 हजार का ईनामी बदमाश 02 किलो 300 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अमन *सिंह राठौड़ के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलदीप मौर्य एवं एसडीओपी बड़ोंनी उपेन्द्रक्षित के मार्गदर्शन थाना प्रभारी बडोनी रविन्द्र शर्मा द्वारा अपने मजबूत मुखबिर तंत्र की मदद से गांजा तस्कर धर्मेंद्र सिंह रावत पुत्र जगदीश रावत निवासी ग्राम स्याहू थाना करहिया जिला ग्वालियर को बड़गोर सिंध नदी पुल से 3 किलो 300 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया।

 

आरोपी अपनी मोटरसाइकिल MP03 AA 4812 hf डीलक्स से गांजा लेकर भितरवार की तरफ जा रहा था लेकिन बडोनी पुलिस द्वारा रास्ते मे ही पकड़ लिया गया। आरोपी धर्मेंद्र रावत के विरुद्ध अपराध क्र 42/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी आरोपी धर्मेंद्र रावत थाना बड़ौनी के अपराध क्रमांक 183 / 20 धारा 8 /20 एनडीपीएस एक्ट मैं पूर्व से ही फरार था दिनांक 29 -07-20 को आरोपी धर्मेंद्र रावत का साथी जीतू उर्फ चीता उर्फ जितेंद्र रावत निवासी बाजना थाना बेलखेड़ा 11 ग्राम स्मैक के साथ बडोनी पुलिस द्वारा पकड़ा गया था। उक्त अपराध में भी आरोपी धर्मेंद्र रावत की थाना बड़ौनी पुलिस को तलाश थी। आरोपी कि गिरफ्तारी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 05 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।

इनकी मुख्य भूमिका रही

थाना प्रभारी बडोनी रविन्द्र शर्मा, सउनि महेश श्रीवास्तव, प्रधान आर महेश शर्मा, प्रधान आर सुरेंद्र पचौरी, आर पुष्पेंद्र, दिलीप, शिवराम, महेंद्र, मोनू राठौर।