राजस्थान

लॉकडाउन मे आयोजित हुआ एमसीएचएन डे

बून्दी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com-  लॉकडाउन के दौरान जिले में गुरुवार को मातृ एवं शिशु के बेहतर स्वास्थ्य के लिए एमसीएचएन दिवस आयोजित किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस दिवस पर टीकाकरण व स्वास्थ्य जांच सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की गईं। वहीं जिलास्तरीय अधिकारियों व खण्डस्तरीय अधिकारियों ने गतिविधियां का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी।
सीएमएचओ डॉ. जी0 एल0 मीणा ने बताया कि राज्यस्तरीय निर्देशों के बाद गुरुवार को जिले के स्वास्थ्य केंद्रों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर एमसीएचएन डे आयोजित किया गया। इस दौरान एएनएम एवं आशा सहयोगनियों ने मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए उत्कृष्ट सेवाएं दी। केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण किया गया। साथ ही गर्भवती महिलाओं का बीपी, हीमोग्लोबिन, शुगर व वजन आदि की जांच की गई। बच्चों का वजन लिया गया। यह दिवस मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के लिए वरदान साबित हो रहा है, क्योंकि इस दिवस पर गर्भवती महिलाओं व शिशु स्वास्थ्य के लिए टीकाकरण सहित अहम गतिविधियां आयोजित की जाती है। दिवस का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिला व बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करना है ताकि कोई भी टीकाकरण से वंचित न रहे। गुरुवार को आरसीएचओ डॉ. जे0 पी0 मीणा व आशा समन्वयक तरूणा शर्मा ने अनेक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया।