ताजातरीनराजस्थान

गौ भक्तों ने महाशिवरात्रि पर जिम्मेदारों को सद्बुद्धि के लिए दिनभर किया भजन कीर्तन

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> शहर में विचरण कर रहे बेसहारा गोवंश को नगर परिषद की नवनिर्मित नंदी शाला में शिफ्ट करने की मांग को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के 12 वे दिन शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां धरना स्थल पर दिनभर “शंभू ओमकारा अविनाशी” की धुन सुनाई देती रही। जिम्मेदार अधिकारियों को सद्बुद्धि की कामना को लेकर गो भक्त दिन भर धरना स्थल पर भजन कीर्तन करते रहे। शुक्रवार दोपहर को युवा नेता रुपेश शर्मा, ओमेंद्र सिंह हाडा एवं पूर्व प्रधान प्रशांत मीणा भी गौ भक्तों के समर्थन में धरना स्थल पर पहुंचे और गोवंश की समस्याओं के स्थाई समाधान की मांग उठाई। युवा नेता रुपेश शर्मा ने कहा कि जनहित की समस्या के समाधान को लेकर गो भक्तों को आंदोलन करना पड़ रहा है परंतु जिम्मेदार अधिकारियों का कोई सकारात्मक रुख नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

वहीं समाजसेवी ओमेंद्र सिंह हाडा ने कहा कि शहर में गोवंश जनित कई गंभीर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं जिनमें कुछ लोगों की मृत्यु तक हो चुकी है तथा गोवंशों का उचित समाधान नहीं करने से गोवंश भी दर – दर भटकने पर मजबूर है। परंतु अब तक नगर परिषद व जिला प्रशासन ने इस और कोई ठोस कदम नहीं उठाया जो कि सरासर गलत है। पूर्व प्रधान प्रशांत मीणा ने भी नगर परिषद व जिला परिषद के उदासीनता पूर्ण रवैया पर गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए शहर में घूम रहे बेसहारा गोवंश को तत्काल नंदी शाला में शिफ्ट करने की बात कही। इसी तरह समाजसेवी राजेंद्र पंचोली ने भी गो भक्तों के धरने को जायज बताते हुए कहा कि प्रशासन को शीघ्र ही गोवंश जनित समस्याओं का समाधान करना चाहिए। धरने पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी, पार्षद संदीप देवगन, पार्षद त्रिलोक चंद कुमावत, महेश कुमार, विकास सनाढ्य, नितिन योगी, लोकेश शर्मा, प्रभात जैन लक्ष्मीनारायण श्रृंगी आदि गौसेवक मौजूद रहे