मध्य प्रदेशशिक्षा

खुलेआम धड़ल्ले से चल रहे हैं कोचिंग संस्थान, नही है कोरोना का भय

भाण्डेर.SurendraOjha/ @www.rubarunews.com-  कोरोना महामारी को रोकने के लिए सरकार द्वारा स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान सहित सभी शैक्षहणिक संस्थानों को अगले आदेश तक पूरी तरीके से खोलने पर रोक लगा दिया गया है। इसके बावजूद भी भाण्डेर नगर और आसपास के क्षेत्रों में कोचिंग संस्थानों के संचालक कोरोना महामारी के संक्रमण और प्रशासन के बिना भय के कोचिंग संस्थान में छात्रों की भीड़ लगाकर खुलेआम संचालन कर रहे हैं। ऐसे कोचिंग संस्थान के संचालकों को अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए कोचिंग संस्थान में पढ़ने आने वाले छात्रों के जान की भी कोई परवाह नहीं है । रोक के बावजूद सुबह 6 बजे से लेकर सुबह 9 बजे तक एवं दोपहर तीन बसे से देर शाम तक धड़ल्ले से छात्रों की भीड़ लगाकर कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। कई शासकीय शिक्षकों द्वारा भी अपने घर पर खुलेआम कोचिंग सेण्टर संचालित किये जा रहे है। और एक बेच मे चालीस से अधिक छात्रों को बिना किसी सोशल डिस्टेंस के बिठाया जा रहा है। नगर मे चतुर्भुजराज मोहल्ला, भैरव मंदिर के पास, हनुमंतपुरा मोहल्ला, छिपेटी मोहल्ला, सहित अनेक स्थानो पर कोचिंग संस्थान सक्रिय है। जबकि क्षेत्र में कोचिंग संस्थानों के धड़ल्ले से चलने की प्रशासन को भनक तक नहीं है। जिससे क्षेत्र में कोरोना महामारी के तेजी से फैलने की आशंका है।
*इनका कहना है*
कोरोना महामारी के समय में कोविड 19 के विरूद्ध कोचिंग संचालन की जा रही है। इसकी जानकारी मुझे मिली है। शीघ्र ही कोचिंग संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
*संजय श्रीवास्तव*
जिला शिक्षाधिकारी दतिया