युवा चेतना सप्ताह के तहत अभाविप ने किये कार्यक्रम
भिण्ड.ShashiKantGoyal/ @www.rubarunews.com>> अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् गोहद ग्रामीण इकाई के कार्यकर्ताओ द्वारा ग्राम बिरखडी में स्वामी विवेकानंद जी की 158 वी जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनुविभागीय राजस्व अधिकारी शुभम शर्मा, विशिष्ट अतिथि एसडीओपी गोहद नरेंद्र सिंह, मुख्य वक्ता अभाविप विभाग संयोजक अस्वनी त्यागी, जिला संयोजक ध्रुव शर्मा, नगर अध्यक्ष ओमवीर सिकरवार नगर मंत्री देवेश पचौरी उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि एसडीएम शुभम शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणा स्रोत और भारतीय संस्कृति को विश्व पटल पर अंकित करने वाले महापुरुष है। युवाओं को इनके विचारों पर ही चलना चाहिए। अपनी मातृभूमि से अपार प्रेम, गुरु के रति विस्वास हमारे सीखने लायक है।
विशिष्ट अतिथि एसडीओपी नरेंद्र सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुये बताया कि स्वामी जी सदैव पूजा करने से ज्यादा युवाओं को स्वस्थ रहने की सलाह देते है यदि हम स्वस्थ रहेंगे तो देश स्वस्थ रहेगा। अपने जीवन मे सदैव परहित के लिये कार्य करने की प्रेरणा हमें उन्ही से मिलती है।मुख्यवक्ता अस्वनी त्यागी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् अपने स्थापना काल से ही स्वामी विवेकानंद जी को अपना आदर्श मानकर उनके पद चिन्हों पर चल रही है और भारत के पुन: निर्माण के ध्येय को लेकर आगे बड़ रही है। हमें महापुरुषों की जयंती को सिर्फ माला पहनाकर नही बल्कि उनके विचारों और आदर्शों को धारण करके मनाना चाहिए। नगर अध्यक्ष ओमवीर सिकरवार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने विस्व को हमारे राष्ट्र की वैभवशाली राष्ट्रीयता से परिचय कराकर देश के प्रति अपने कर्तव्य के निर्वहन के लिए प्रेरित किया और बताया कि अभाविप गोहद ग्रामीण इकाई के द्वारा युवा चेतना पखवाड़ के तहत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती से नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती तक कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है इस कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री देवेश पचौरी ने किया। कार्यक्रम में रामकेश, आशीष, आयुष, रमन, देवदत्त, मिलन, विकास, मोहित, सौरभ, आकाश पवन, बच्चू के साथ ही एक सैंकड़ा से अधिक कार्यकर्ता एवं छात्रशक्ति उपस्थित रही।